पॉवर ग्रिड के सहयोग से खरीदे जाएंगे 750 डस्टबीन
85 मॉडल रेहड़ी के लिए भी दिया जाएगा 60 फीसदी बजट
सैक्टरों की सफाई के लिए ढाई करोड़ के टेंडर खुलेंगे 27 अगस्त को
बिमारियों से बचाव के लिए फागिंग मशीनों को जल्द ठीक करवाने के दिए आदेश
शहर में लगेंगी 1500 नई एलईडी लाईटस
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर की 18 सडक़ों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरु किया जाएगा। इन सडक़ों का निर्माण कार्य करने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को नियमानुसार टेंडर जारी करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही शहर को स्वच्छ बनाने के लिए पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के प्रशासन के साथ हुए समझौते के अनुसार शहर के लिए 750 डस्टबीन खरीदे जाएंगे। इतना ही नहीं फागिंग करवाने के लिए मशीनों को जल्द से जल्द ठीक करवाने के आदेश भी दिए है। विधायक सुभाष सुधा वीरवार को सर्किट हाउस में शहर की सडक़ों के निर्माण और स्वच्छता को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
विधायक सुभाष सुधा ने नगर परिषद की रिपोर्ट के आधार पर कहा कि उमरी रोड़ मकान नम्बर 1 से पावर ग्रिड कालोनी तक, जिंदल चौंक से उमरी रोड़, केडीबी रोड़ से एयरफोर्स चौंक, सैक्टर 4 व 8, सैक्टर 2 से पिपली रोड़, देवी लाल पार्क तक, वार्ड नम्बर 9 में पेट्रोल पम्प से जीटी रोड़ तक, केडीबी रोड़ राजेश पायलट चौंक, झांसा रोड़ से कुबेर मंदिर वाया महंत प्रभातपूरी स्कूल, झांसा रोड़ से कुबेर मंदिर, क्रांति भवन से सरस्वती रिवर, पीएच डिस्पोजल से इंडेन गोदान, संत कबीर भवन से सुंदरपुर मैन रोड़ वार्ड नम्बर 11, गैस किट टाल से सम्राट होटल, पुरानी अनाज मंडी, कैलाश नगर और सैक्टर 13, ब्रहमसरोवर से किरमच रोड़, भारद्वाज निवास से नरकरतारी रोड़, नरकरतारी रोड़ से मलिक मेडिकल हाल तक, नाभि कमल मंदिर और उसके साथ लगती दो गलियों, जांगड़ा धर्मशाला से लक्ष्मण चौंक, नरकरतारी से गायत्री चेतना केन्द्र, जीटी रोड़ से शहीद उधम सिंह चौंक, सैक्टर 3, सैक्टर 2, सैक्टर 13, सैक्टर 5 सहित शहर के अन्य सैक्टरों की विभिन्न सडक़ों का निर्माण कार्य किया जाएगा। इन सभी सडक़ों के निर्माण के लिए नगर परिषद शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया शुरु करेगी।
विधायक ने कहा कि नगर परिषद की तरफ से पॉवर ग्रिड के साथ हुए समझौते के अनुसार 750 डस्टबीन खरीदे जाएंगे। इन डस्टबीन को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रखा जाएगा। इस समझौते के अनुसार शहर में जल्द ही 4 आटोमैटिक ट्रैफिक लाईटस लगाने का काम भी शुरु कर दिया जाएगा। इस शहर के सैक्टरों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर परिषद की तरफ से 27 अगस्त को टेंडर खोले जाएंगे। इस टेंडर के अनुसार शहर के सभी रिहायशी सैक्टरों में सफाई व्यवस्था के लिए 90 लोगों की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ 7 ट्रैक्टर-ट्राली और 7 ड्राईवर भी होंगे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की तरफ से शहर में बेसहारा घूम रहे 125 पशुओं को गऊशालाओं तक पहुंचाया गया है, बाकी बेसहारा पशुओं को भी जल्द से जल्द गऊशालाओं तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, डीएमसी भारत भूषण गोगिया, ईओ नप बलबीर कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मॉडल रेहड़ी खरीदने के लिए दिया जाएगा 60 फीसदी बजट
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पॉवर ग्रिड के सहयोग से शहर में वेंटर स्ट्रीट योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए 85 मॉडल रेहडिय़ां लोगों द्वारा खरीदी जाएंगी। इसके लिए 60 फीसदी कीमत प्रशासन द्वारा दी जाएगी और 40 फीसदी राशि सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा वहन की जाएगी। इससे लोगों को रोजकार के अवसर मिलेंगे। इन रेहड़ी चालकों को ब्रहमसरोवर के आसपास जगह भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
नाईट स्वीपिंग के लिए भी लगाए जाएंगे टेंडर
विधायक सुभाष सुधा ने नप अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रि के समय सफाई करवाई जाए। इसके लिए नगर परिषद की तरफ से शीघ्र अति शीघ्र टेंडर लगाए जाए ताकि बाजारों में रात्रि के समय सफाई की जा सके। इसके अलावा नगर परिषद को हाथ वाली रेहड़ी खरीदने के भी निर्देश दिए है।
शहर को जगमग करने के लिए लगेंगी 1500 नई एलईडी लाईटस
विधायक ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर को जगमग करने के लिए नगर परिषद को 1500 नई एलईडी लाईटस लगाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि रात्रि के समय स्ट्रीट लाईटस बंद नहीं होनी चाहिए।