प्रदेश में लगातार फायरिंग व हत्याओं के घटनाक्रम आ रहे हैं सामने
न्यूज डेक्स संवाददाता
फतेहाबाद,2 सितंबर। अब मंगलवार देर रात को फतेहाबाद में शराब के ठेके पर फायरिंग हुई और एक की मौत और करीब तीन घायल का समाचार है। हरियाणा में पिछले कुछ दिनों के अंतराल में अलग अलग जिलों से फायरिंग के समाचार और वारदात के दौरान हत्या जैसे घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। आपराधिक इन घटनाओं में कहीं न कहीं गैंगवार और पुराने विवाद भी सामने आए हैं।पिछले सप्ताह यमुनानगर में पूर्व पार्षद के पति की दुकान पर ही गोलियां बरसा कर हत्या कर डाली थी,तीन दिन पहले कुरुक्षेत्र में गैंगवार के चलते हत्या हुई। करनाल में अगस्त माह शुरु होते ही फायरिंग के खबर सामने आई थी तो पानीपत में मध्य अगस्त में डबल मर्डर हुआ। प्रदेश की शांति पर अचानक लगे इस ग्रहण से लोग दहशत में है। प्रदेश के कई जिलों से हिंसा,हत्या और जघन्य अपराधों के समाचार मिल रहे हैं। बीती रात फतेहाबाद के थाना भट्टू के गांव देयड़ में अवैध शराब बेचने को लेकर विवाद हुआ। यहां मंगलवार आधी रात को ठेके के बाहर बैठे शराब के ठेकेदार सहित उसके साथ बैठे अन्य लोगों पर करीब20 लोगों ने हमला कर दिया। इस घटनाक्रम में संदीप नाम के 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई,ठेकेदार अनिल व अन्य जख्मी हुए हैं। एसपी राजेश कुमार ने रात को ही घटनास्थला दौरा किया और पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई शुरु कर दी है। डीएसपी अजायब सिंह के मुताबिक घायलों का इलाज अग्रोहा मेडिकल कालेज में चल रहा है। मामला पुरानी रंजिश का है। पुलिस ने हत्या व आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।