विधायक सुभाष सुधा ने मे आई हेल्प यू पहचान पत्र योजना का किया शुभारम्भ
प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी की जरुरी किया पहचान पत्र
लोगों की सेवा करना एक मात्र उदेश्य
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि अब नगर परिषद के प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को गले में एक विशेष पहचान पत्र डालना होगा। इस पहचान पत्र पर मे आई हेल्प यू अंकित किया गया है। इसका उदेश्य है कि लोग प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को पहचान पत्र से पहचान सके और अधिकारी और कर्मचारी पहचान पत्र पर अंकित शब्दों के अनुसार लोगों की सेवा कर सके। विधायक सुभाष सुधा ने वीरवार को सर्किट हाउस में मे आई हेल्प यू पहचान पत्र योजना का शुभारम्भ किया। विधायक सुभाष सुधा ने डीएमसी भारत भूषण गोगिया और ईओ बलबीर कुमार के गले में पहचान पत्र डालकर इस योजना का विधिवत रुप से शुभारम्भ किया।
विधायक ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को जो पहचान पत्र दिए गए है, उस पहचान पत्र के एक तरफ हिन्दी में मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूं और दूसरी तरफ अंग्रेजी में मे आई हेल्प यू अंकित किया गया है। इस पहचान पत्र पर अधिकारी व कर्मचारी का नाम, पदनाम तथा मोबाईल नम्बर भी अंकित किया गया है। इस पहचान पत्र से अब प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी की सहजता से पहचान हो सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि नगर परिषद की कार्य प्रणाली में सुधार किया जाए और लोगों को हर प्रकार की सहुलियत मिल सके।
इस कार्यालय में आने वाले किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना ना करना पड़े और प्रत्येक कार्य सहजता से हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद ने हेल्प डेस्क के लिए हेल्प लाईन नम्बर 74199-30100 भी सार्वजनिक किया है। इस हेल्पलाईन नम्बर पर कोई भी व्यक्ति फोन करके नगर परिषद का सहयोग ले सकता है। इसके साथ ही मोबाईल नम्बर 74199-30101 से लेकर 30115 तक सभी दरोगाओं को दिए गए है। इन दरोगाओं को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेवारी सौंपी गई है। कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र को दरोगा को फोन करके सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवा सकता है। इस मौके पर एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, डीएमसी भारत भूषण गोगिया, ईओ नप बलबीर कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।