न्यूज डेक्स संवाददाता
शिमला/कुरुक्षेत्र। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान 19 अगस्त गुरुवार को शाम 5 बजे उनके शिमला आगमन पर आल इंडिया रेडियो कैजुअल अनाऊंसर/काम्पीयर्स यूनियन नई दिल्ली(रजिस्टर्ड)की शिमला इकाई ने आकाशवाणी कैजुअल अनाऊंसर/काम्पीयर्स के नियमितीकरण के लिए उन्हें ज्ञापन सौंपा।गौ़रतलब है कि आकाशवाणी के अनाऊंसर/काम्पीयर्स बरसों से अपने नियमितीकरण के लिए संघर्षरत हैं।
यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिकृष्ण शर्मा ने बताया कि अनुराग ठाकुर जैसे ही आकाशवाणी शिमला के मुख्य द्वार पर पहुंचे तो राष्ट्रीय यूनियन की शिमला इकाई ने जयघोष से उनका भावपूर्ण स्वागत किया।केंद्रीय मंत्री ने यूनियन के अध्यक्ष और सदस्यों से खुलकर बातचीत की।उन्होंने नियमितीकरण का ज्ञापन सौंपने पर कहा कि यह मामला कई वर्षों से लटका हुआ है और पूर्णतः हमारी नज़र में है।हम पूरा प्रयास करेंगे कि आपका नियमितीकरण सम्बधी मामला अतिशीघ्र ही निपटाया जायेगा।यूनियन की महिला सदस्यों ने अपनी मांग उठाते हुए जोर देकर उनसे नियमितीकरण के लिए गुहार लगाई।
यूनियन के प्रवक्ता और कुरूक्षेत्र इकाई के अध्यक्ष रविंद्र ‘एकांत’ ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने पूरा समय दिया और गौर से बात को सुना।उनके द्वारा दिये गये आश्वासन से यूनियन संतुष्ट हैं और यूनियन के समस्त सदस्यों में नियमितीकरण की उम्मीद से ख़ुशी की एक लहर फिर से जगी है।यूनियन को उम्मीद है कि मन्त्री जी अपने कार्यकाल में ही आकाशवाणी के कैजुअल अनाऊंसर/काम्पीयर्स का नियमितीकरण करके हमारा भला करेंगे।
इस अवसर पर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिकृष्ण शर्मा,उपाध्यक्ष करताप ठाकुर,रमा ठाकुर,मीरा वर्मा,ऋचा शर्मा,चम्पा शर्मा,राम शर्मा,निशु ,हर्षा नेगी और वन्दना राणा सहित यूनियन के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे। अन्त में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिकृष्ण शर्मा और उपाध्यक्ष करताप ठाकुर ने मन्त्री महोदय अनुराग ठाकुर और यूनियन की शिमला ईकाई के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।