न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।अहिरका गांव के पास ओवरब्रिज के नीचे 26 वर्षीय युवक विकास ने अवैध पिस्तोल से गोली मार कर आत्महत्या करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने नरवाना शहर के प्रीति, साक्षी, सुनीता, जसबीर, अभिनव, अभिषेक, अभिषेक के पिता के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। मृतक युवक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें नरवाना के बीरबल नगर के विकास ने चमेला कालोनी की युवती और परिवार के सदस्यों के नाम लिखे हुए हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में मृतक के भाई अनिल ने बताया कि वे 3 भाई हैं। उसका छोटा भाई विकास बिजली मिस्त्री का काम करता था। विकास का किसी युवती के साथ पिछले 3 साल से अफेयर था। पिछले साल युवती ने विकास से शादी करने से मना कर दिया था। अनिल और उसका पिता हरिकेश युवती के घर पर विकास की शादी के लिए भी गए थे। युवती और उसके परिवार वालों ने शादी करने से मना कर दिया। शादी से मना करने के बाद विकास परेशान रहता था।
पिछले साल उसने अपने हाथ और गले पर ब्लेड मार लिये थे, लेकिन वह बच गया था। बीते 14 अगस्त को उनके घर पर पुलिस आई और विकास के बारे मे पूछने लगी तो परिजनों ने पूछा कि क्या बात हो गई। पुलिस ने बताया कि युवती के भाई ने विकास के खिलाफ उनके मकान में उनके ऊपर गोली चलाने के लिए विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा रखा है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि विकास एक अगस्त से घर से गायब है। उसका पता लगते ही पुलिस के समक्ष पेश कर देंगे।
बुधवार को सूचना मिली कि विकास ने जींद में नरवाना रोड पुल के पास गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो विकास के पास खाली शराब की बोतल बैग में रखी हुई थी। उसके पास एक देशी कट्टा पड़ा था। जिससे अपने बाएं कान के पास गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि विकास ने दबाव में आकर आत्महत्या की है। विकास ने इनके नाम सुसाइड नोट में भी दिए हैं। जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल मेंपोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने नरवाना की चमेल कालोनी के 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।