नप कार्यालय में हेल्प डेस्क सेवा शुरु, सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक लोगों को मिलेगी हेल्प डेस्क पर तमाम जानकारी
शहर को स्वच्छ बनाने की कमान सौंपी दरोगा को, दरोगा के मोबाईल नम्बर भी किए सार्वजनिक
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि अब नगर परिषद कार्यालय में हेल्प डेस्क की सुविधा शुरु कर दी गई है। इस हेल्प डेस्क पर मोबाईल नम्बर 74199-30100 उपलब्ध रहेगा। इस मोबाईल नम्बर पर सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक आमजन नगर परिषद से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकेगा। इतना ही नहीं शहर को स्वच्छ बनाने के लिए दरोगा को भी एक ही सीरिज के नम्बर 74199-30101 से 30115 तक जारी किए गए है। इस सारी कार्यप्रणाली को अमलीजामा पहनाने में डीएमसी भारत भूषण गोगिया का अहम योगदान रहा है।
विधायक सुभाष सुधा ने बातचीत करते हुए कहा कि नगर परिषद की कार्यप्रणाली में लगातार सुधार लाया जा रहा है। इस कार्यालय की कार्यप्रणाली में लगातार सुधार किया जा रहा है ताकि लोगों को सुविधाएं मिल सके और तमाम समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण हो सके। इसलिए नगर परिषद में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। इस हेल्प डेस्क पर सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक लोगों को तमाम जानकारियां मिल पाएंगी। इस हेल्प डेस्क पर 74199-30100 मोबाईल नम्बर कार्यरत रहेगा।
इस हेल्प पर कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। इन कर्मचारियों को विशेष हिदायत दी गई है कि हेल्प डेस्क पर जितनी भी कॉल आए उनको ध्यान से सुनना है और उनका हर सम्भव समाधान करवाने का प्रयास करना है। इस मामले में जो भी लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी वार्डों को सैक्टरों में विभाजित किया गया है। इन सैक्टरों में दरोगाओं को नियुक्त किया गया और सभी दरोगा को एक सीरिज में मोबाईल नम्बर भी दिए गए है। सभी नागरिक अपने-अपने क्षेत्र के दरोगा के दूरभाष पर सम्पर्क करके अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवा सकते है।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद की तरफ से जिन दरोगा की डयूटी लगाई है, उनमें दरोगा कर्मवीर (74199-30103) की डयूटी पालिका बाजार, छोटा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, अम्बेडकर चौंक, रोटरी चौंक, रविदास चौंक, अंचला चौंक, पुराना बस स्टैंड, कंडा चौंक के लिए लगाई गई है। इसी प्रकार दरोगा जुम्मन (74199-30110) की माडल टाउन, कुबेर कालोनी, भद्रकाली मंदिर झांसा रोड़, श्याम कालोनी, दरोगा सुभाष (74199-30109) की रेलवे रोड़, रविदास चौंक, रोटरी चौंक, अंचला चौंक, भद्रकाली चौंक तक मुख्य नाला, दरोगा राजेन्द्र (74199-30112) की ज्योतिनगर, कीर्ति नगर, गांधी नगर, दरसेगा गुरुचरण (74199-30111)की दर्रा खेड़ा, शेखचिल्ली मकबरा, महादेव मौहल्ला की डयूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार स्थाणेश्वर मंदिर धौबी मौहल्ला, गऊशाला बाजार, दरोगा बलवान (74199-30115) की न्यू लक्ष्मण कालोनी, आजादनगर, प्रोफेसर कालोनी, शांति नगर, मलिक मेडिकल हॉल, कल्याण नगर, शास्त्री मार्किट, दरोगा सुभाष की शास्त्री मार्किट, चक्रवर्ती मौहल्ला, अम्बेडकर चौंक फाटक, दीदार नगर, इंद्रा कालोनी, गुरुद्वारा से पिहोवा रोड़ तक, दरोगा विकास कुमार (74199-30108) की गोबिंद गढ़, कृष्ण नगर, प्रेम नगर, अनाज मंडी रोड़, दरोगा सुरेन्द्र (74199-30107) की विश्वास नगर, आकाश नगर, न्यू कालोनी, ब्रहम कालोनी, अमीन रोड़, दरोगा फतेह सिंह (74199-30106) की न्यू कालोनी, पटेल नगर, शास्त्री नगर, सुंदरपुर, दरोगा पवन कुमार (74199-30104) की डीसी कालोनी, कैलाश नगर, सैक्टर-13, रतगल, देवीदास पुरा, सैक्टर-5, 7, 13, दरोगा कृष्ण कुमार (74199-30113) वशिष्ठï कालोनी, लायलपुर बस्ती, मोहन नगर, 33 फुटा रोड, सुधा कालोनी के पास, दरोगा सतीश (80594-74491) की सैक्टर-2, 3, 4, 8, सैक्टरों के सभी शौचालय व क्षेत्र, दरोगा किशोरी (74199-30114) की रात्रि के समय सफाई की जिम्मेवारी रहेगी।