कुरुक्षेत्र ने ई-आफिस में हासिल किया 5.7 का स्कोर
उपायुक्त मुकुल कुमार के मार्गदर्शन में सभी कार्यालयों में ई-आफिस से की जा रही है सभी फाइलों की मूवमेंट
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नगराधीश हरप्रीत कौर ने कहा कि कुरुक्षेत्र के सभी सरकारी दफ्तरों में अधिकतर फाईलों की मूवमेंट अब ई-आफिस के माध्यम से की जा रही है। इस कार्य प्रणाली में लगातार सुधार किया जा रहा है। सभी के सांझे प्रयासों से कुरुक्षेत्र ने ई-आफिस जिला स्कोर कार्ड में 5.7 अंक हासिल किए है। इन अंकों के साथ कुरुक्षेत्र ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, हालांकि पहला स्थान झज्जर जिले का है। नगराधीश हरप्रीत कौर ने शुक्रवार को देर सायं बातचीत करते हुए कहा कि उपायुक्त मुकुल कुमार के आदेशानुसार और मार्गदर्शन में सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए है कि एक दूसरे विभाग में फाईलों की मूवमेंट ई-आफिस के माध्यम से की जाए।
सरकार का उद्देश्य है कि कागजी कार्रवाई को खत्म किया जाए और पेपर लैस वर्क करने का प्रयास किया जाए। उपायुक्त के आदेशों के बाद अब अधिकतर कार्यालयों में फाईलों की मूवमेंट ई-आफिस के जरिए ही की जा रही है। इतना ही नहीं सभी विभागाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिए गए है कि चंडीगढ मुख्यालय के साथ-साथ कार्यालयों में इन्टरनल कार्य भी ई-आफिस के जरिए ही किए जाएं। इस कार्य प्रणाली को अपनाने से सभी दफ्तर धीरे-धीरे पेपरलैस के लक्ष्य को प्राप्त करने की तरफ आगे बढेंगे। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त से 14अगस्त तक के एक सप्ताह में कुरुक्षेत्र जिले में ई-आफिस की कार्य प्रणाली में खासा सुधार आया है।
इन 7 दिनों में ई-आफिस के जिला स्कोर कार्ड में 4.3 पीएस स्कोर और 5.7 सीएस स्कोर हासिल किया है। इस स्कोर के साथ कुरुक्षेत्र जिला दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अभी भी इस स्कोर में और अधिक सुधार लाने की जरूरत है यह तभी संभव हो पाएगा जब सभी विभागों में सभी फाईलों की मूवमेंट ई-आफिस के जरिए की जाएगी। सभी का प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में कुरुक्षेत्र जिला ई-आफिस के स्कोर में पहले स्थान पर पहुंचे।