न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुरातत्वशास्त्री यदुवीर सिंह रावत के एक लेख का हवाला दिया है, जिसमें उन्होंने धोलावीरा पुरातात्विक स्थल के महत्व के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नजरिये की बात की है। प्रधानमंत्री ने उस समय धोलावीरा का दौरा किया था, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
याद रहे कि धोलावीरा को अभी हाल में ही यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिला है। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में कहा गया हैः “जब मुख्यमंत्री @narendramodi धोलावीरा आये…।एक पुरातत्वशास्त्री ने उनके अनुभवों को साझा किया है और यह लिखा है कि उस समय धोलावीरा के आसपास जो बुनियादी ढांचा बनाया गया था, वह पर्यावरण के कितना अनुकूल रहा और इससे पर्यटन को बढ़ावा मिला।