न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि भिवानी-महेंद्रगढ़ रोड को स्टेट हाईवे का दर्जा देकर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा और इसके लिए डीपीआर बन चुकी है। उपमुख्यमंत्री ने यह जानकारी शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान एक सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में दी।
डिप्टी सीएम ने बताया कि भिवानी-महेन्द्रगढ़ रोड को नेशनल हाईवे का दर्जा दिया हुआ है परंतु अब राज्य सरकार द्वारा इसको स्टेट हाईवे का दर्जा देने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि इस पत्र का जवाब आते ही रोड के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, इसकी विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना दी गई है।
इससे पूर्व सदन के एक सदस्य द्वारा अटेली विधानसभा क्षेत्र की पांच सड़कों को चार मार्गीय बनाने के प्रस्ताव से सम्बन्धित पूछे गये प्रश्न के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि चार मार्गीय सड़कों के लिए आवश्यक न्यूनतम ट्रैफिक मात्रा 18 हजार पीसीयू (पैसेंजर कार यूनिट) प्रतिदिन होती है, जबकि सदस्य द्वारा बताई गई सड़कों की वर्तमान पीसीयू बहुत ही कम है।
दुष्यंत चौटाला ने आश्वासन दिया कि अगर सदन के सदस्य चाहेंगे कि इन सड़कों का सर्वे दोबारा किया जाए, तो राज्य सरकार इसके लिए विचार करेगी। उन्होंने बताया कि अगर आवश्यक समझा गया तो इन सड़कों के चार मार्गीय करने के मामले में पीसीयू में कुछ छूट भी दी जा सकती है। उपमुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि प्रदेश में जो भी सड़क सर्वे में आवश्यक न्यूनतम ट्रैफिक मात्रा 18 हजार पीसीयू को पूरा करेगी उसे राज्य सरकार पूरे उत्साह के साथ फोरलेन बनाने का कार्य करेगी।