न्यूज डेक्स संवाददाता
गुरुग्राम। गुरुग्राम रेड क्रॉस पिछले वर्षों से कई विवादों के कारण चर्चा में हैं,अब दूसरे रेड क्रास सेक्रेटरी श्याम सुंदर भी एक घिनोनी करतूत में फंस गए हैं। इस विवाद के कारण उनका तबादला चंडीगढ़ मुख्यालय कर दिया गया है,जबकि इसी साल स्वतंत्रता दिवस समारोह में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि इस उनके खिलाफ जब रेड क्रॉस में काम करने वाली एक पीड़िता ने राज खोलते हुए अश्लील मेसेज भेजकर कर तंग और प्रताड़ित करने की शिकायत दे दी थी,उसके बाद भी रेड क्रास सेक्रेटरी को सम्मानित कराया गया। श्याम सुंदर के खिलाफ इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और गुरुग्राम कोर्ट ने श्याम सुंदर की अग्रिम जमानत याचिका भी रद कर दी है।
श्याम सुंदर पर पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वह रेड क्रॉस में नौकरी देने के नाम पर महिलाओं को निशाना बनाता है। पीड़िता से भी उसने छेड़खानी की थी और जब रोका गया तो उसने पिस्टल दिखाकर धमकी दी थी। पीड़िता ने मीडिया को बताया कि वह उसे अश्लील मेसेज भेज कर डिलीट कर देता था।अब कुछ सामाजिक कार्यकर्ता भी इस मामले में आगे आए हैं,इन्होंने इस मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है। इधर बताया यह भी जा रहा है कि श्याम सुंदर रेडक्रास में जिस पद पर कार्यरत हैं,उसी पद पर कार्यरत एक अन्य अधिकारी के साथ उनका छत्तीस का आंकड़ा है और वह अधिकारी भी गंभीर मामलों में आरोप हैं। अभी पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। पीड़िता यह मांग कर रही है कि आरोपी श्याम सुंदर को तत्काल गिरफ्तार करने के साथ उसे सस्पेंड किया जाए।