एनडीपीएस एक्ट में काट रही है जिला जेल में सजा
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।एनडीपीएस के मामले में सजा काट रही अर्बन इस्टेट की महिला रितू लाठर की शनिवार को जेल में संदिग्ध हालात में तबीयत बिगड़ गई। जेल प्रशासन द्वारा इलाज के लिए उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। हालांकि महिला को जब अस्पताल में ले जाया जा रहा था तो उसने जेल के अंदर उसको प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया। महिला ने कहा कि मां मुझे बचाओ जेल में मेरे को ज्यादा प्रताड़ना दी जा रही है।अर्बन इस्टेट की महिला रितू लाठर को लगभग एक वर्ष पहले एनडीपीएस के मामले में जिला अदालत ने 15 वर्ष कैद की सजा सुनाई थी। उसी समय से महिला जेल में सजा काट रही है।
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में दवाई की ज्यादा मात्रा लेने पर उसके तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जेल अधीक्षक संजीव बुधवार ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के मामले में सजा काट रही महिला की डिप्रेशन की दवाई चल रही है। ज्यादा मात्रा में दवाई लेने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ते देख उसको सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल महिला सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम का कहना है कि अभी तक उनके पास किसी की लिखित तौर पर शिकायत नहीं आई है। यदि कोई शिकायत आती है तो पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी।