सीएम विंडो के एमिनेंट व्यक्तियों के कार्य और क्षेत्रों का किया बंटवारा
पारदर्शिता और शिकायतों के जल्द समाधान पर जोर
सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही पर पैनी नजर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।कुरुक्षेत्र लोकसभा निगरानी सीमित के चेयरमैन धर्मबीर डागर ने कहा कि सीएम विंडो मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरू किया गया आमजन की सुविधाओं और सार्वजनिक कार्यक्रमों के सुधार व समस्याओं के समाधान को समर्पित अनूठा उपक्रम है। अहम पहलु यह है कि सीएम विंडो के माध्यम से अब तक आई 90 प्रतिशत शिकायतों का समाधान हो चुका है। वे शनिवार को देर सायं कुरुक्षेत्र सर्किट हाउस में सीएम विन्डो के एमिनेंट व्यक्तियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्षेत्रों का बंटबारा किया। उन्होंने कहा कुरूक्षेत्र लोकसभा संसदीय क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा में सभी सदस्यों को बराबर बराबर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डागर ने कहा कि सीएम विन्डो के माध्यम से पीडित शिकायत कर्ता को जल्दी और पारदर्शी व सही न्याय मिले ऐसी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अधिकारीयों की लापरवाही और शिकायतो के समाधान में देरी पर सीएम विंडो से जुड़े लोग पैनी नजर रखेंगे। धर्मबीर डागर ने थानेसर शहर में सीएम विन्डो के सदस्यों को सरकार द्वारा तय मापदंडों अनुसार क्षेत्र बांटने के साथ साथ कार्य करने सबंधित निर्देश भी दिये।
किस सदस्यों को कहां की मिली जिम्मेदारी राजेंद्र पराशर को शहर के 10 वार्ड और 11 ग्राम पंचायत,गुरनाम मंगोली 22 ग्राम पंचायत ,प्रदीप झांब को 10 शहरी वार्ड और 11 गांव, वहीं जजपा नेता एवं सीएम विन्डो सदस्य योगेश शर्मा को शहर के 11 वार्ड और 10 ग्राम पंचायतो का क्षेत्र मिला है।