न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।एचआरएमएस पोर्टल पर विश्वविद्यालय कर्मचारियों का डाटा अपलोड करने व ग्रुप सी व डी की भर्ती सरकार द्वारा अपने हाथों में लेने के विरोध में कर्मचारी उपायुक्त को ज्ञापन देंगे। कु़ंटिया कार्यकारिणी की बैठक प्रधान नीलकंठ शर्मा की अध्यक्षता में आज कु़ंटिया कार्यालय में हुई। कु़ंटिया प्रधान नीलकंठ शर्मा ने बताया कि ऑल हरियाणा यूनिवर्सिटी एंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर एचआरएमएस पोर्टल पर कर्मचारियों का डाटा अपलोड करने और सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों में ग्रुप सी और डी की भर्ती को अपने हाथों में लेने के विरोध में दिनांक 23-8-2021 को कु़ंटिया द्वारा उपायुक्त को मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उन्होंने कहा कि फेडरेशन द्वारा एचआरएमएस और ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध होने के बाद सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को लागू करने के निर्णय को वापिस ले लिया गया है जिसके संबंध में उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 19-8-2021 को सभी विश्वविद्यालयों के कुल पतियों के नाम पत्र जारी किया जा चुका है। इसके लिए ऑल हरियाणा यूनिवर्सिटी एंप्लाइज फेडरेशन व कु़ंटिया हरियाणा सरकार व उच्चतर शिक्षा विभाग का आभार प्रकट करती है और सरकार से मांग करती है की एचआरएमएस और ग्रुप सी व डी की भर्ती संबंधित निर्णय को भी वापिस लिया जाए।
कु़ंटिया महासचिव रविंद्र तोमर , सह सचिव अनिल लोहट व प्रेस सचिव रुपेश खन्ना ने कहा कि एक शिक्षण संस्थान होने के नाते विश्वविद्यालयों की कार्यप्रणाली हरियाणा सरकार की कार्यप्रणाली से भिन्न है। ग्रुप सी व डी की भर्ती हरियाणा सरकार द्वारा अपने हाथों में लेने से विश्वविद्यालयों में राजनीतिक हस्तक्षेप बढ़ जाएगा व विश्वविद्यालय की स्वायत्तता समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कु़ंटिया व ऑल हरियाणा यूनिवर्सिटी एंप्लाइज फेडरेशन हरियाणा सरकार से मांग करती है कि विश्वविद्यालयों में भी हरियाणा सरकार की तर्ज पर कैशलेस मेडिकल की सुविधा प्रदान की जाए और विश्वविद्यालयों से संबंधित सभी निर्णय लेने के अधिकार कुलपति व कुलसचिव को दिए जाएं ताकि विश्वविद्यालयों में काम सुचारू रूप व शीघ्रता से चल सके।
कु़ंटिया प्रधान नीलकंठ शर्मा ने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि सभी कर्मचारी ऑल हरियाणा यूनिवर्सिटी एंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर माननीय उपायुक्त को ज्ञापन देने की प्रक्रिया में बढ़ चढ़ के भाग ले व अपनी एकता का परिचय दें ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।इस अवसर पर कु़ंटिया वरिष्ठ उपप्रधान पोली राम , केशियर अनिल भुक्कल व कार्यकारिणी सदस्य रमेश कुमार, विक्रम मंडल, विजय कुमार, राजबीर मलिक, प्रमोद कुमार, सुरेश कुमार, सतबीर शर्मा, सूरजभान, देवेंद्र कुमार, संदीप सिंह, नरेंद्र सैनी, सरोज शर्मा, अशोक शर्मा, सुरेंद्र कुमार, तरसेम सिंह आदि उपस्थित रहे।