एनडीपीएस मामले में सजा काट रही इस महिला ने ली थी दवा की ओवरडोज
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। दवाई की ओवर डोज लेकर आत्महत्या करने की कोशिश करने के आरोप में सिविल लाइन थाना पुलिस ने एनडीपीएस के मामले में सजा काट रही महिला कैदी रितू लाठर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।गौरतलब है कि एनडीपीएस के मामले में सजा काट रही अर्बन इस्टेट की महिला रितू लाठर ने शनिवार शाम को दवाई की ओवर डोज ले ली थी। इसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई थी और उसको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। हालांकि अब उसकी हालत में सुधार है।
अर्बन इस्टेट की महिला रितू लाठर को पिछले एक वर्ष पहले एनडीपीएस के मामले में जिला अदालत ने 15 वर्ष कैद की सजा सुनाई थी। उसी समय से रितू लाठी जेल में सजा काट रही है। जेल प्रशासन के अनुसार महिला रितू लाठर की डिप्रेशन का पीजीआई रोहतक से इलाज चल रहा है। ज्यादा मात्रा में दवाई लेने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ते देख उसको सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जांच अधिकारी एएसआई दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने डीएसपी सचिन कुमार की शिकायत पर महिला कैदी रितू लाठर के खिलाफ आत्महत्या करने की कोशिश करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।