अभिभावकों को पीटीएम में आमंत्रित करने के लिए दिए निर्देश
अभिभाव ऑफलाईन या आनलाईन जुड़ सकते है मॉडल पीटीएम से
27 व 28 अगस्त को विद्यालयों में होगी मॉडल पीटीएम
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र के सभी राजकीय स्कूलों में अब मॉडल पीटीएम होंगी। इस मॉडल पीटीएम में बच्चों के अभिभावकों की 100 फीसदी हाजरी को सुनिश्चित करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। इस पीटीएम में अभिभावक आनलाईन और आफलाईन मोड से जुड़ सकेंगे। सभी स्कूलों के मुखिया को बच्चों के अभिभावकों को मॉडल पीटीएम के साथ जुडऩे के सख्त आदेश भी जारी किए गए है। इस मॉडल पीटीएम का आयोजन 27 व 28 अगस्त को सभी राजकीय विद्यालयों में होगा। जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सोमवार को देर सायं जारी आदेशों में कहा है कि 27 व 28 अगस्त को सभी राजकीय विद्यालयों में मॉडल पीटीएम (आदर्श शिक्षक-अभिभावक बैठक) का आयोजन किया जाएगा।
सभी खंडों के सभी विद्यालयों, जीएसएसएस, जीएचएस, जीएमएस, जीपीएस मुखियाओं को मॉडल पीटीएम आयोजित करने के आदेश दिए गए है। सभी अधिकारी विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं के माता-पिता व अभिभावकों को विभिन्न माध्यमों से, जिनमें कक्षा कक्ष में मौखिक एवं लिखित रुप से, फोन द्वारा, वाट्स एप ग्रुप में, एसएमसी, पंचायत, मंदिर व गुरुद्वारे के माध्यम से शामिल है, को आमंत्रित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय मुखिया अपने स्टाफ की बैठक लेकर अध्यापकों से यह सूचना एकत्रित करना सुनिश्चित करेंगे की बच्चों के अभिभावक किस माध्यम से मॉडल पीटीएम में उपस्थित रहेंगे।
सभी अध्यापकों को अपने कक्षा के प्रत्येक बच्चे का शैक्षणिक एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों, एवीएसएआर एप्लिकेशन पर एवं मेगा सर्वे की परफोरमेंस आदि के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस जानकारी को मॉडल पीटीएम के दौरान अभिभावकों से चर्चा करेंगे। जिन बच्चों के पास स्मार्ट फोन, इंटरनेट आदि की सुविधा नहीं है, उनके माता-पिता से फोन सम्पर्क करके कोविड-19 की एसओपी को ध्यान में रखते हुए व्यक्तिगत रुप से विद्यालय में आमंत्रित करके बच्चों की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करेंगे। इस मौके पर डिप्टी डीईओ विनोद कौशिक भी उपस्थित थे।