डीजीपी ने डीएसपी को सस्पेंड करने के साथ विभागीय जांच के भी दिए हैं आदेश
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। साध्वी यौन शोषण प्रकरण में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को स्पेशल गेस्ट से मिलवाने के मामले में एक हरियाणा पुलिस के डीएसपी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। दिल्ली एम्स ले जाते समय सुरक्षा में तैनात डीएसपी शमशेर सिंह ने अस्पताल में लोगों से मिलवाया था। यह मामला पुलिस के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा था और अब जाकर इस मामले कार्रवाई हुई है।
डीएसपी पर आरोप है कि डेरा प्रमुख गुरमती राम रहीम को एम्स में लोगों से मिलवाया गया और वापस जाते समय रास्ते में बार-बार गाड़ी रोकी गई थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए हरियाणा पुलिस के महानिदेशक ने डीएसपी शमशेर सिंह पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं और साथ ही इस मामले में विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।
काबिलेगौर है कि पिछले दिनों स्वास्थ्य कारणों से डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एम्स ले जाया गया था, जिस के सुरक्षा के इंचार्ज महम रोहतक के डीएसपी शमशेर सिंह थे। उन्होंने डेरा प्रमुख को एम्स से वापसी के दौरान कुछ निजी लोगों से रास्ते मे मुलाकात कराई थी। वहीं जानकारी देते हुए हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बताया कि इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है, क्योंकि जेल से बाहर गए कैदी की सुरक्षा की जिम्मेवारी पुलिस की होती है और नियम तोड़ने के चलते यह कार्रवाई हुई है।