न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। आज श्रीमद्भगवद्गीता प्राथमिक विद्यालय (बालघर) में संकुल स्तरीय शिशु वाटिका कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन संकुल प्रमुख अनिल कुलश्रेष्ठ व महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर प्रेम ने किया। वंदना सत्र के उपरांत संकुल प्रमुख अनिल कुलश्रेष्ठ ने कार्यशाला की प्रस्तावना रखी और उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति को शिशु वाटिका के साथ कैसे जोड़ा जाए। इस कार्यशाला में प्रेम ने शिशु की गर्भावस्था से लेकर तीन वर्ष और उसके बाद की देखभाल के बारे में जानकारी दी।
इस कार्यशाला में ECCE(Early Childhood Care Education) पर विचार विमर्श किया गया । सोमदत्त ने कहा की शिशु परिवार के जिस वातावरण से विद्यालय में आता है उसे विद्यालय में वैसा ही व्यवहार मिलेगा तो वह बड़ा होकर समाज का एक सजग नागरिक अवश्य ही बनेगा। कोमल भावनाओं पर संस्कारों का स्थाई प्रभाव शिशु वाटिका के प्रभावी शिक्षण पर निर्भर है।इस कार्यशाला में हिंदू शिक्षा समिति के उपाध्यक्षा राज एवं कुरुक्षेत्र संकुल प्रशिक्षण प्रमुख सोमदत्त शर्मा, गीता सह शिक्षा के प्रधानाचार्या राजकुमारी और प्रधानाचार्य सुखबीर जी उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में विद्या भारती हरियाणा के कुरुक्षेत्र संकुल के 8 विद्यालयों से आए शिशु वाटिका की शिक्षिकाओं की सहभागिता रही।