न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक कुरुक्षेत्र वासी रणजीत सिंह हत्या मामले में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने 27 अगस्त तक सीबीआई की विशेष कोर्ट द्वारा सुनाए जाने वाले फैसले पर रोक लगा दी है। उच्च न्यायालय ने रणजीत सिंह के पुत्र जगसीर सिंह की याचिका पर आज सुनवाई करते हुए उपरोक्त आदेश जारी किए है।
दरअसल याचिकाकर्ता रणजीत सिंह के पुत्र जगसीर सिंह ने सीबीआई के एक अन्य वकील पर जज और मामले को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर सिरसा डेरा सच्चा सौदा के पूर्व मैनेजर रणजीत सिंह हत्या प्रकरण में सीबीआई कोर्ट की अगली कार्रवाई पर रोक लगा दी है। यह मामला पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत में चल रहा है,जिस पर 26 तारीख को फैसला सुनाया जाना था। उच्चन्यायालय ने सीबीआई को एफिडेविट फाइल करने के भी आदेश दिए हैं।
इस मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख साध्वी यौन उत्पीड़न में पहले ही सजा काट रहे डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम, तत्कालीन डेरा प्रबंधक कृष्ण लाल, शूटर जसबीर, सबदिल और अवतार सहित अन्य पर कुरुक्षेत्र के खानपुर कोलियां वासी रणजीत सिंह की हत्या के आरोप हैं। यह मामला हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट पंचकूला में है और 26 अगस्त को इस मामले में फैसला सुनाए जाने की संभावना थी।