बोर्ड की तरफ से 3 करोड़ 67 लाख का बजट हुआ पारि
800 फुट क्षेत्र को प्रथम चरण में किया जाएगा विकसित
पिपली पर्यटन स्थल के रुप में होगा विकसित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पिपली सरस्वती चैनल में नौका चलाने के प्रोजैक्ट को राज्य सरकार के आदेशानुसार हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से मंजुरी दे दी गई है। इसके लिए बकायदा सरकार ने 3 करोड़ 67 लाख रुपए का बजट भी पारित कर दिया गया है। इस स्थल को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने की योजना को अमलीजामा पहनाया गया है। विधायक सुभाष सुधा बुधवार को पंचायत भवन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के एसडीओ कुरुक्षेत्र और पिपली में राज्य सरकार की योजनाओं की फीडबैक रिपोर्ट दी है। इस फीडबैक रिपोर्ट के अनुसार पिपली सरस्वती चैनल को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने की योजना पर सरकार ने मोहर लगा दी है।
इस योजना के अनुसार सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से इस स्थल को तीन चरणों में विकसित किया जाएगा। इस का खाका बोर्ड की तरफ से तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से पिपली में नौका विहार बनाने के प्रोजैक्ट को अपनी मंजूरी दे दी है। इस प्रोजैक्ट के लिए बकायदा 3 करोड़ 67 लाख रुपए के बजट का भी प्रावधान किया है। इस बजट को 3 चरणों में खर्च करने की प्लानिंग बनाई है। इस स्थल पर प्रथम चरण में पिपली जू से लेकर 800 फीट के क्षेत्र केा विकसित किया जाएगा। जू से जीटी रोड़ पूल के नीचे से मार्ग बनाया जाएगा और 800 फीट सरस्वती चैनल में नौका चलाई जाएगी ताकि इस स्थल पर पर्यटक पहुंच सके। उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड के अधिकारियों से मिली फीडबैक के अनुसार पुल के नीचे से निर्माण कार्य करने के लिए राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से एनओसी लेने की प्रक्रिया को शुरु किया है। यह एनओसी मिलते ही ही निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।