बास्केटबाल, वॉलीबाल, साईकिंलग और हॉकी में शिरकत करेंगे खिलाड़ी
मेवात से हॉकी और बास्केटबाल महिला टीम नहीं पहुंचेगी खेलो हरियाणा में
खेल विभाग ने प्रतियोगिताओं को यादगार बनाने के लिए पूरी कर रहे है तैयारियां
उपायुक्त मुकुल कुमार रखे हुए पल-पल की गतिविधियों पर नजर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। खेलो हरियाणा को सफल और यादगार बनाने के लिए खेल विभाग की तरफ से पूरे जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। इस खेलो हरियाणा की बास्केटबाल, वॉलीबाल, साईकिंलग और हॉकी गेम में प्रत्येक जिले से महिला और पुरूष में 22-22 टीमें भाग ले ही है, हालाकि मेवात से महिला हॉकी व बॉस्केटबाल टीम तथा अंबाला, चरखी दादरी, भिवानी, फरीदाबाद, पलवल और रिवाडी से साईकिंलग की टीम भी नहीं पहुंच रही है। इस खेलो हरियाणा का आयोजन 27 से 29 अगस्त तक कुरुक्षेत्र में किया जा रहा है और इन चारों खेलों में 1978 महिला व पुरूष खिलाडी भाग ले रहे है।
उपायुक्त मुकुल कुमार खेलो हरियाणा के लिए खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की तरफ से की जा रही तैयारियों पर पूरी नजर रखे हुए है और इस आयोजन के लिए गठित की गई टीमों के नोडल अधिकारी और सदस्य भी दिनरात कार्य कर रहे है ताकि इन प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया जा सके। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार और उपायुक्त मुकुल कुमार के मार्गदर्शन में 27 से 29 अगस्त तक खेलो हरियाणा की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 26 अगस्त के खिलाडियों के पंजीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वालीबाल में 22 जिलों से पुरूष टीम और 21 जिलों से महिला टीम भाग ले रही है। इस टीम में 263 पुरूष और 251 महिला खिलाडियों सहित 514 खिलाडी पहुंचेंगे। इसी तरह वालीबाल में पुरूषों की 22 टीमों में 264 पुरूष खिलाडी और 20 जिलों से महिलाओं की 20 टीमों की 240 खिलाडी सहित कुल 504 खिलाडी भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिताओं में मेवात और पलवल जिला भाग नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि साईकिंलग में 16 जिलों से पुरूष वर्ग में 16 टीमों में 104 खिलाडी और महिला वर्ग में 14 जिलों से 14 टीमों में 88 महिला खिलाडी सहित कुल 192 खिलाडी पहुंचेंगे। इसके अलावा हॉकी में 22 जिलों से पुरूष वर्ग में 392 खिलाडी और महिला वर्ग में 21 जिलों से 376 महिला खिलाडियों सहित कुल 768 खिलाडी भाग लेंगे। इस प्रकार पूरे प्रदेश से 1978 खिलाडी व 22 इन्चार्ज और अधिकारी गण पहुंचेंगे। सभी के ठहरने के व खाने-पीने की व्यवस्था कर दी गई है।