न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। बिजली बिल घर ना पहुंचने की शिकायतें बिजली विभाग के लिए सरदर्द बनी रहती है । इस समस्या को देखते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने एक टोल फ्री मोबाइल नंबर जारी किया है। जिस पर मिस कॉल करते ही बिजली उपभोक्ता मोबाइल में मैसेज लिंक के जरिए अपना बिजली बिल प्राप्त कर सकेंगे। बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि इससे हम बिजली दफ्तरों के चक्कर लगाने व समय की बर्बादी से बच सकेंगे।
बिजली विभाग के पास उपभोक्ताओं के बिजली बिल घर पर नही पहुचने की शिकायतें सामने आती रहती है। बिजली बिल नही मिलने के चलते उपभोक्ताओं को सब-डिबिजन के चक्कर काटने पड़ते है । जिसको देखते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने एक टोल फ्री 7087019636 मोबाइल नंबर जारी किया है । ज्यादा जानकारी देते हुए सुप्रिडेंटिंग इंजीनियर वीके बरनवाल ने बताया कि इस नंबर पर कंज्यूमर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल करेगा तो उसे एक मैसेज आएगा । जिसके लिंक को खोल कर अपना बिजली बिल प्राप्त कर सकेगा इसके इलावा वेबसाइट से ही बिजली बिल की पुरानी हिस्ट्री भी मिल सकेगी ओर बिजली बिल का भुगतान भी हो सकेगा।
वही बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि कई बार बिजली बिल घर पर नहीं पहुंचते । जिसको लेकर उनको बिजली दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते है समय की भी काफी बर्बादी होती है अगर हमें अपने मोबाइल पर ही बिल मिल जाएगा तो हमे काफी फायदा होगा हम अपना बिजली बिल भी वेबसाइट पर ही भर दिया करेंगे।