पार्टी में बेहतर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की नहीं होगी अनदेखी
कड़े पुलिस सुरक्षा प्रबंधों के बीच हुई युवा जेजेपी कार्यकर्ताओ की बैठक
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। जननायक जनता पार्टी कार्यालय में बुधवार को युवा जिला प्रधान बिट्टू नैन की अध्यक्षता में युवा की जिलास्तरीय बैठक हुई। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान व विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला प्रधान कृष्ण राठी ने शिकरत की। इन्होंने सभी युवा कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन के लिए दिन रात काम कर संगठन को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए कहा।पहले यह बैठक जाट धर्मशाला में आयोजित की जानी थी, मगर किसानों के विरोध की आंशका के चलते इसे जेजेपी कार्यालय में किया गया। यहां भी पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए, ताकि किसी भी संभावित विरोध से निपटा जा सके।
बैठक में रविंद्र सांगवान ने कहा कि जजपा ने 25 सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पार्टी संगठन में युवाओं को बेहतर काम करने का अवसर मिला है। जजपा युवाओं की पार्टी है, प्रदेश में लंबे समय तक राजनीति करने के लिए पार्टी के युवा नेताओं से जुडऩे के लिए प्रदेश के युवाओं के पास बेहतर अवसर है।
आज प्रदेश में किसी भी नेता के पास इतनी ज्यादा भीड़ काम करवाने के लिए नहीं होती जितनी भीड़ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कोठी में रहती है। इससे साफ है कि जननायक जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बेहतर तरीके से सुनवाई होती है। जींद जिले में हर युवा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के स्वभाव व उनकी कार्यशैली से बेहतर तरीके से वाकिफ है। इसी का परिणाम है कि जजपा का ग्राफ लगतार बढ़ता जा रहा है। युवाओं को पार्टी के नेताओं से मिलकर प्रदेश हित के लिए लगातार काम करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि युवाओं के हित के लिए प्रदेश में 200 रोजगार मेले लगाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा प्रदेश के उद्योगों में 75 प्रतिशत रोजगार का कानून युवाओं के लिए बनाया, गृह जिले में प्रतियोगी परीक्षा करवाने से लेकर प्रदेश के बेहतर तरीके से विकास के लिए लगातार सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है।
इसके आलावा अब युवाओं को नौकरी के लिए ठेकेदारों द्वारा प्रताडि़त नहीं होना पड़ेगा। इसको देखते हुए उन्होंने रोजागर के लिए निगम बनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर युवा प्रदेश सचिव बृजपाल सांगवान, युवा उपाध्यक्ष मनजीत बेरवाल, हलका प्रधान अनिल कुंडू, विकास सिहाग, अमर नैन, टिंकू नंबरदार, नसीब घसो, नरेंद्र श्योकंद, दीपक देशवाल, सतीश बिढ़ान, आनंद लाठर, प्रवीन श्योकंद, रोहताश देशवाल, रोहित बिघानियां, कर्मपाल ढुल, सत्यनारायण हाट, बलजिद्र सरड़ा, कुलदीप रंधावा, केसी रंधावा, अनूप खटकड़ व जिला कार्यालय सचिव गुरदीप सांगवान मौजूद रहे।