गांव बारना में उमंग समाजसेवी संस्था व क्रीडा भारती ने आयोजित की नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। खेल संस्कृति के अभिन्न अंग हैं और खेलों को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है। प्रतियोगिताओं में पराजित होने वाले खिलाड़ी हताश न हो, बल्कि नए जोश व उत्साह के साथ भविष्य में जीत के लिए स्वयं को निखारे। यह बात गांव बारना की व्यायामशाला में उमंग समाजसेवी संस्था व क्रीडा भारती द्वारा आयोजित नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अर्जुन जसबीर बीरवाल ने कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें इस प्रकार के आयोजनों से निखारने की आवश्यकता है।
जसबीर ने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने में लगातार प्रयासरत है और ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब खेल प्रतिभाएं निखर कर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सामने आ रही हैं। इस अवसर पर एशियन गेम्स में गोल्ड मैडलिस्ट जगदीश नरवाल व प्रवीण मलिक और प्रो कबड्डी स्टार खिलाड़ी नीरज कुमार, प्रो स्टार भूपेंद्र, पांच बार के यूनिवर्सिटी विजेता सत्यवान ढूल भी मौजूद रहे। इससे पहले मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का कार्यक्रम में पहुंचने पर उमंग संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बारना, प्रतियोगिता के आयोजक कोच लाभ सिंह व टेकचंद ने स्वागत किया।
एशियन गेम्स में गोल्ड मैडलिस्ट जगदीश नरवाल व प्रवीण मलिक ने कहा कि खेलों में पूरे देश में हरियाणा का अहम योगदान रहा है। हरियाणा के खिलाड़ी ओलंपिक में पदक लाकर पूरे देश का नाम रोशन करने का काम कर रहे हैं। ऐसे में उमंग समाजसेवी संस्था व क्रीडा भारती द्वारा ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करना सराहनीय कार्य है। प्रतियोगिता के आयोजक कोच लाभ सिंह, उमंग संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बारना व सुभाष सहारण ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को 7100 रूपए, द्वितीय 5100 व तृतीय को 2100 रूपए नगद राशि दी जाएगी। इस अवसर पर उमंग संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र पाल शर्मा, ा गांव घराडसी के पूर्व सरपंच कर्मवीर सहारण, ईश्वर गुर्जर, टेकचंद बारना, प्रदीप शर्मा, बुरु शर्मा झिंझरपुर के निवर्तमान सरपंच रणधीर सिंह, क्रीडा भारती के उपप्रधान सतपाल शर्मा मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में 38 टीमों ने लिया भाग
प्रतियोगिता में चौधरी मांगेराम एकेडमी गुमड, गांव दयालपुर, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र, बला, बाल पबाना हसनपुर, हरिद्वार एकेडमी, बाबा शंकर नाथ कबड्डी अकैडमी गुमड, बात्ता, भैसी माजरा, धजा धारी कबड्डी एकेडमी नारनौं, बारना टीम, हथीरा, कयोडक, मंगोली जट्टन, रायसेन बरना युवा क्लब , नांदल रोहतक, घसो जींद, कोटेश्वर क्लब कैथल, पाई टीम, झंढोला कुरुक्षेत्र नोच कैथल, राजाखेड़ी पानीपत, पाई सहित 38 टीमों ने भाग लिया।