उपायुक्त ने आरटीए सचिव को दिए आटो रिक्शा के दस्तावेजों को जांचने के आदेश
आरटीए विभाग आटो रिक्शा को चैक करने के लिए तैयार करेगा खाका
जिले में तकरीबन 4 हजार आटो रिक्शा चल रहे है सड़कों पर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की सडक़ों पर अब बिना दस्तावेजों के चलने वाले आटो रिक्शा पर आरटीए विभाग की तरफ से शिकंजा कसा जाएगा। इन आटो रिक्शा के चालकों को तमाम दस्तावेज पूरा करने के लिए 7 दिन का समय भी दिया है। इस समयावधि के बाद आरटीए विभाग पुलिस विभाग से मिलकर नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल लाएगा। हालांकि आरटीए विभाग को आटो रिक्शा के दस्तावेजों को चैक करने और उसके बाद पुलिस विभाग की तरफ से दस्तवेजों को सत्यापित करने के साथ-साथ तमाम औपचारिकताएं पूरी करने वाले आटो रिक्शा को कुछ पहचान देने का खाका भी तैयार किया जाएगा।
अहम पहलू यह है कि कुरुक्षेत्र में तकरीबन 4 हजार आटो रिक्शा सडक़ों पर चल रहे है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में रोड़ सेफ्टी की बैठक के दौरान आरटीए सचिव को बिना दस्तावेजों के सडक़ों पर चल रहे आटो रिक्शा पर लगाम कसने के निर्देश दिए है। इससे पहले आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद ने कुरुक्षेत्र में सडक़ों पर चलने वाले आटो रिक्शा की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस जिल में करीब 4 हजार आटो रिक्शा सडक़ों पर चल रहे है। इन आटो रिक्शा के बारे में कई बार शिकायत मिल चुकी है कि कुछ आटो रिक्शा चालकों के पास आरसी, बीमा सहित अन्य दस्तावेज पूरे नहीं है।
कई आटो रिक्शा पर नम्बर भी अंकित नहीं है और कई आटो रिक्शा पर्यावरण के नियमों पर भी खरा नहीं उतर रहे है। इसके अलावा भी कई आटो रिक्शा चालक सरकार के नियमों को भी अनदेखा कर रहे है। उपायुक्त ने आरटीए सचिव और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए है कि कुरुक्षेत्र जिले में सडक़ों पर चलने वाले सभी आटो रिक्शा चालकों की आरसी, बीमा, प्रदूषण आदि के दस्तावेजों को चैक करे और इस चैकिंग अभियान के लिए एक विशेष खाका तैयार करे।
इस चैकिंग के दौरान सभी दस्तावेजों और औपचारिकताओं को पूरा करने वाले आटो रिक्शा को एक विशेष पहचान दी जाए ताकि बार-बार ऐसे रिक्शा को चैकिंग ना करनी पड़े। आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद ने कहा कि उपायुक्त मुकुल कुमार के आदेशानुसार आटो रिक्शा चालकों को दस्तावेजों को चैक करने और विशेष योजना बनाकर औपचारिकताएं पूरे करने वाले आटो रिक्शा को विशेष पहचान देने को लेकर एक खाका तैयार किया जाएगा। फिलहाल सभी आटो रिक्शा चालकों को दस्तावेज पूरे करने के लिए 7 दिन का समय दिया है।