एनएचएआई ने पुल बनाने के लिए टेंडर किए जारी, फिलहाल जू के सामने जीटी रोड की मुरम्मत करने के दिए निर्देश
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (जीटी रोड़) पिपली जू के सामने सरस्वती चैनल पर बने पुल की हालत खस्त हो गई है। इन पुलों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इस विषय को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों से बातचीत की गई थी और अब एनएचएआई ने सरस्वती चैनल के उपर से पुल बनाने की अनुमति दे दी है।
विधायक सुभाष सुधा ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से सरस्वती चैनल जीटी रोड़ पिपली जू के सामने पुल का निर्माण करने के लिए प्रशासनिक अनुमति दे दी है। एनएचएआई के द्वारा सरस्वती चैनल के उपर से दोनों पुल बनाए जाएंगे। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से 42 करोड़ का बजट भी पारित कर दिया है। इस जीटी रोड़ पर पुल का निर्माण करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी है।
इसके लिए तकनीकी बिड खोल दी गई है और फाईनेंसियल बिड खोलने की कार्रवाई शुरु कर दी है। उन्होंने कहा कि इस पुल के उपर से यातायात बंद होने के कारण सर्विस रोड़ से यातायात गुजर रहा है। इस सर्विस रोड़ की भी हालत काफी खस्ता हो गई है। इस लिए इस सडक़ की मुरम्मत करने के लिए भी एनएचएआई के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र एरिया में जीटी रोड में सभी सडक़े दुरुस्त होनी चाहिए। इस विषय पर एनएचएआई के अधिकारी विशेष फोकस रखे। इन अधिकारियों को जीटी रोड के साथ लगते सर्विस रोड़ पर भी निगरानी रखने के साथ-साथ जहां-जहां सर्विस रोड खराब है, वहां-वहां सर्विस रोड को ठीक करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इस मामले को गम्भीरता से लेंगे और जरा सी भी लापरवाही नहीं बरतेंगे।