केडीबी व गीता ज्ञान संस्थानम् के सहयोग से गीता मनीषी ज्ञानानंद के मार्गदर्शन में होगा आयोजन : जयनारायण
16 सितंबर से होगा वामन द्वादशी कुरुक्षेत्र मेले का शुभारंभ
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा में 17 सितंबर को सन्निहित सरोवर पर वामन द्वादशी मेला भरने का निर्णय लिया है। मेला दो दिवसीय होगा। 16 सितम्बर को प्रारंभ होने वाला यह मेला 17 सितंबर को भगवान वामन को सन्निहित सरोवर में नौका विहार करवाने के साथ सम्पन्न होगा। मेले के आयोजन को लेकर सभा की एक बैठक सभा के प्रधान पवन शर्मा शास्त्री की अध्यक्षता में रेणुका सदन में हुई। बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा ने बताया कि लगभग 25 वर्ष से सन्निहित सरोवर पर आयोजित होने वाले वामन द्वादशी का मेला बंद पड़ा है। इस प्रथा को अब गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की पे्ररणा से सभा ने शुरू करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि गीता मनीषी के मार्गदर्शन में आयोजित वामन द्वादशी मेले को दो दिवसीय रखा गया है। 17 सितम्बर को वामन भगवान की शोभा यात्रा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इस मेले को कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड तथा गीता ज्ञान संस्थानम् का विशेष सहयोग मिल रहा है। इसके अतिरिक्त नगर की अग्रणी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का सहयोग भी मेले को आयोजित करने के लिए लिया जाएगा। सभा के पदाधिकारी शीघ्र ही इन संस्थाओं से सम्पर्क करेंगे। इस बैठक में सभा के प्रधान पवन शर्मा शास्त्री, मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा, प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान श्याम तिवारी, पूर्व पार्षद एवं सभा के वरिष्ठ उपप्रधान नितिन भारद्वाज लाली, कोषाध्यक्ष विजय अत्री, पृथ्वीनाथ गौतम एडवोकेट, मनोज कौशिक एडवोकेट, रघुबीर गौतम, मुकेश जोशी, रवि प्रकाश, पं. बृज मोहन भार्गव आदि उपस्थित थे।