न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने पूर्व विधायक चौ. जाकिर हुसैन को हरियाणा वक्फ बोर्ड का प्रशासक नियुक्त किया है। जिसके बाद चौ० जाकिर हुसैन आज अंबाला छावनी में स्थित वक्फ बोर्ड के कार्यालय पहुंचे और बतौर प्रशासक कार्यभार संभाला। अंबाला पहुंचने पर चौ० जाकिर हुसैन का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर नवनियुक्त प्रशासक जाकिर हुसैन ने कहा कि पूर्व की सरकारों द्वारा वक्फ बोर्ड के नियमों में किये गए बदलाव आज लोगों को लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। जिन्हें बदलवाने के लिए वो राज्य और केंद्र सरकार के समय यह मांग उठाएंगे।
पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन को हरियाणा सरकार ने हरियाणा वक्फ बोर्ड का प्रशासक नियुक्त किया है। जिसके बाद चौधरी जाकिर हुसैन आज अंबाला छावनी में स्थित हरियाणा वक्फ बोर्ड के कार्यालय में पहुंचे जहां पर उनके समर्थकों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर चौधरी जाकिर हुसैन के हरियाणा वक्फ बोर्ड का कार्यभार संभालने पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया , जिसमे भारी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे और फूल मालाएं पहनाकर और पुष्प भेंट कर उनको शुभकामनाएं दी। इस मौके पर हरियाणा वक्फ बोर्ड ने नवनियुक्त प्रशासक जाकिर हुसैन ने एक प्रेस वार्ता की और प्रेस वार्ता में उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपने पर सरकार का आभार व्यक्त किया।
जाकिर हुसैन ने कहा कि वो पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ इस जिम्मेदारी को निभाएंगे और वक्फ बोर्ड के अंतर्ग्रत जितने भी लोगों के घर और रोजगार है उनके हितों के लिए कार्य करेंगे और पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा वक्फ के नियमों बदलाव कर लोगों के सामने जो परेशानी खड़ी की गई उसे भी दुर करने का प्रयास करेंगे। वहीं जाकिर हुसैन ने कहा कि वो केंद्र सरकार के सामने यह मांग भी रखेंगे कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर जो लोग कई सालों से घर बनाकर रह रहे है उनको बिडिंग के नियम से छूट दी जाए ताकि उनके सिर पर तलवार ना लटकी रहे कि कोई उनसे उनका घर छीन लेगा।