प्रदीप मलिक उर्फ बबलू पहलवान की बेटी के सिर में लगी है गोली,हालत गंभीर पीजीआई में दाखिल
एसपी राहुल शर्मा ने मौके पर पहुंचे,हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित
दिनदिहाड़े रोहतक के शीतल नगर स्थित घर में चली गोलियां
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। शीतल नगर में दिनदिहाड़े एक प्रापर्टी डीलर के घर में घुस कर फायरिंग में तीन दो महिलाओं सहित तीन को मौत के घाट उतार दिया और मृतक प्रापर्टी डीलर की बेटी के सिर में गोली लगने के बाद उसे पीजीआई में दाखिल कराया गया है। बेटी की हालत गंभीर है। एसपी राहुल शर्मा ने दलबल के साथ घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने आश्वासन दिन है कि जिसने भी इस वारदात को अंजाम दिया उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। मौके से गोलियों के खाली खोल बरामद हुए हैं।
एसपी राहुल शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए-1 व 2 की यूनिट को जांच सौंपी हैं,यह टीमें हत्यारों की खोजबीन में जुटी हैं और छापेमारी जारी है। हत्या के कारणों की जानकारी अभी तक पुलिस ने अधिकारिक रुप से नहीं दी है। परिजनों से भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। वारदात आज करीब पौने चार बजे हुए थी। पुलिस के मुताबिक शीतल नगर बाग वाली कॉलोनी में प्रदीप मलिक उर्फ बबलू पहलवान का घर है,यहां आज हथियारों से लैस बदमाश पहुंचे थे और इन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी,जिसमें 45 वर्षीय प्रदीप मलिक, 40 वर्षीय उसकी पत्नी बबली और सास 60 वर्षीय रोशनी की मौत हो गई,जबकि उनकी बेटी तमन्ना के सिर में गोली लगी है।