न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राधानाचार्य राकेश कुमार ने कहा कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने व उनको रोजगार मुहैया करवाने के उदेश्य से आईटीआई पिहोवा में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें साक्षात्कार के पश्चात पात्र लडकियों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। प्राधानाचार्य राकेश कुमार कुमार ने शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने तथा उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में सहायता करने के उदेश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इसी कडी में संस्थान में व्यवसाय सिविंग टैक्नोलोजी की छात्राओं को रोजगार दिलाने के लिए मैसर्ज वर्धमान कम्पनी मलेरकोटला से एक टीम राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 31 अगस्त को प्रात: 10 बजे साक्षात्कार हेतु आएगी, जिसमें इंटरव्यू के आधार पर छात्राओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरे ट्रेडों जैसे कोपा, बेसिक कोस्मेटोलोजी आदि में रूचि रखने वाली लड़कियों का भी साक्षात्कार लिया जाएगा।
इस कम्पनी में वेतन के साथ बोनस, स्थाई निवास, ग्रेच्युटी, भोजनशाला, कैंटीन, सिलाई सेंटर सुविधा, निशुल्क ईलाज, सवेतन अवकाश, भविष्य निधि फंड तथा पैंशन की सुविधा के साथ ही सेलेक्शन लेटर दिया जाएगा। इस रोजगार मेले में 10वीं तथा 12वीं पास लड़कियां भी भाग ले सकती है। पात्र छात्राएं अपने प्रमाण पत्र व आधार कार्ड सहित निर्धारित स्थान व समय पर पंहुचे। इस संदर्भ में सम्पूर्ण जानकारी हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिहोवा के प्राधानाचार्य राकेश कुमार के मोबाइल नम्बर 98963-37615 व शिक्षुता शाखा में जसवंत सिंह मोबाइल 94166-57560 से सम्पर्क कर सकते है।