चप्पल तो पहनने दीजिए,नहीं जाऊंगा,मैं इस तरह से नहीं जाऊंगा,कौन सी बदतमीजी है ये…
चीखते,दर्द से कर्राहते हुए पूर्व आईपीएस लगातार यह भी बोलते सुनाई देते हैं कि ये गैरकानूनी है
कांग्रेसी नेता वीडियो वायरल कर लिखा ये कोई गुंडा या आतंकवादी नहीं,यूपी के पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं
पूर्व आईपीएस ठाकुर ने योगी के खिलाफ गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी,अब दौर शुरु
न्यूज डेक्स उत्तरप्रदेश
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को पुलिस खींचते हुए गाड़ी तक ले गई और उठाकर खींचतान कर उन्हें पुलिस की गाड़ी में धकेल दिया। इस बीच पूर्व आईपीएस अधिकारी लगातार यह गिड़गिड़ताते हुए सुनाई देते हैं कि मैं इस तरह से नहीं जाऊंगा। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास ने इस पूरे प्रकरण की वीडियो शेयर की है,जिस पर लिखा है कि ये व्यक्ति कोई गुंड़ा या आतंकवादी नहीं हैं,बल्कि उत्तरप्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर हैं। हाल ही में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ने का एेलान किया था। अब मुकदमों का दौर शुरु हो चुका है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक केस के सिलसिले में शुक्रवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को जब पुलिस हिरासत में लेने आई तो यहां दृश्य काफी अलग था। इस दौरान पूर्व आईपीएस ने पुलिस के साथ जाने से साफ मना कर दिया।इसके बाद पुलिस जबरदस्ती उन्हें अपनी गाड़ी तक लेकर गई। हालांकि इस बीच पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पुलिस के साथ गाड़ी तक न जाने के लिए पूरी जोर आजमाइश करते दिखाई दे रहे हैं।इस जोर आजमाइश में पुलिस उन्हें खींचते हुए गाड़ी तक ले गई और उठाकर गाड़ी में धकेलने प्रयास किया। इस पूरे घटनाक्रम का परिवार के सदस्य पुलिस से बहस करते हुए वीडियो बनाते दिखाई देते हैं और इसी वीडियो में जोरआजमाइस में एक पुलिसकर्मी पर हाथ भी उठता हुआ दिखाई देता है। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। विशेष कर विपक्ष इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट कर रहा है।
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने लिखा- ये व्यक्ति कोई गुंडा या आतंकवादी नही है, बल्कि उप्र के पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर हैं। हाल में ही मुख्यमंत्री अजय सिंह बिष्ट यानि योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। अब मुकदमों का दौर शुरू हो चुका है।