न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 4 सितंबर। चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र में 27वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विस्तार शिक्षा निदेशक डा. आरएस हुड्डा व अटारी जोधपुर से वैज्ञानिक व जिले के कृषि अधिकारी भी बैठक में ऑनलाईन जुडे। निदेशक डा. आरएस हुड्डा ने कहा कि केविके कुरुक्षेत्र किसानों के हित के लिए लगातार कार्य कर रहा है।
जिले के किसान कुलबीर सिंह को प्रदेश स्तरीय अवार्ड मिलना प्रशंसनीय है। फसलों से संबंधित समस्याओं के लिए किसान कृषि विज्ञान केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। प्रद्युमन भटनागर ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि गत वर्ष बेराजेगार युवक एवं युवतियों के लिए 12 प्रशिक्षण शिविर लगाए गए, वहीं किसानों व किसान महिलाओं के लिए 35 प्रशिक्षण शिविर, विस्तार कार्यकर्ताओं के लिए 44 शिविर आयोजित किए गए।
कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों द्वारा 15 अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन व 10 खेतों में फसलों पर ट्रायल किया गया। बैठक में कृषि वैज्ञानिक डा. मेहर सिंह, डा. प्रेमलता व डा. फतेह सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा जिले के प्रगतिशील किसान कुलबीर सिंह, हरबीर सिंह, सुरजीत सिंह, रिंकू, मदन लाल सहित अन्य किसान ऑनलाईन बैठक से जुडे।