चुनावों को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवानें में 6 डयूटी मैजिस्ट्रेट सम्भालेंगे कमान2 डयूटी मैजिस्ट्रेट को रखा है रिजर्व
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र/शाहबाद। जिलाधीश एवं उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि दी शाहबाद सहकारी चीनी मिल लिमिटेड शाहबाद के निदेशक मंडल का चुनाव 29 अगस्त को प्रात: 8 बजे से 4 बजे तक होने निश्चित हुए है। सहकारी समितियों कुरुक्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी कम उप रजिस्ट्रार द्वारा इन चुनावों के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनावाए रखने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट व पुलिस सुरक्षा लगवाने के लिए अनुरोध किया गया है। जिलाधीश मुकुल कुमार ने इन चुनावों को सुचारु एवं शांतिर्पूण रुप से सम्पन्न करवाने के लिए दंड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के तहत 8 अधिकारियों को विभिन्न मतदान केन्द्रों पर डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किए है।
इन आदेशों के तहत राजकीय स्कूल खरींडवा में बनाए गए मतदान केन्द्र के लिए पंचायती राज कुरुक्षेत्र के एक्सईन विरेन्द्र चौहान को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार मार्किट कमेटी बाबैन कार्यालय के मतदान केन्द्र के लिए पीडब्लयूडी बीएंडआर-2 के एक्सईन अरुण भाटिया, कॉपरेटिव शुगर मिल किसान रेस्ट हाउस के लिए डीटीपी कुरुक्षेत्र सतीश कुमार पुनिया, अग्रवाल धर्मशाला पिहोवा के लिए मार्किट कमेटी शाहबाद के सचिव कंवर प्रकाश, शाहबाद कॉपरेटिव मार्किटिंग कम प्रोसेसिंग सोसायटी लिमिटेड अनाज मंडी शाहबाद के लिए डीसीडब्लयूओ सर्बजीत सिंह व शाहबाद शुगर मिल कैन विभाग के लिए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुदेश जाटियान को डयूटी मैजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है। मार्किट कमेटी पिहोवा के सचिव अंकुश परासर व शाहबाद पंचायती राज के एसडीओ जिले सिंह को डयूटी मैजिस्ट्रेट के रुप में रिजर्व रखा गया है। सभी डयूटी मैजिस्टे्रट 29 अगस्त को अपने-अपने सम्बन्धित डयूटी क्षेत्रों में चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करेंगे।