खेलो इंडिया से पहले प्रदेश में होगी एक ओर बड़ी खेल प्रतियोगिता
खेल निदेशक पकंज नैन ने लिया व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण
हाकी मैचों का किया अवलोकन, निदेशक ने खिलाड़ियों से की बातचीत
न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहबाद। हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के निदेशक एवं खेलो इंडिया के ओएसडी आईपीएस पंकज नैन ने कहा कि खेलो इंडिया से पहले राज्य सरकार की तरफ से एक ओर बड़ा खेल आयोजन किया जाएगा ताकि खेलो इंडिया तक अच्छे खिलाड़ी तैयार किए जा सके। इस बार हरियाणा की पावन धरा पर होने वाले खेलो इंडिया में हरियाणा के खिलाडिय़ों का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन रहेगा। खेल निदेशक पंकज नैन शनिवार को शाहबाद हाकी स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले खेल निदेशक पंकज नैन ने खेलो हरियाणा के तहत शाहबाद में खिलाडिय़ों के लिए किए प्रबंधों का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान खिलाडिय़ों से बातचीत करके खाने, ठहरने सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक ली है।
इसके बाद खेल निदेशक ने हाकी मैच का अवलोकन भी किया और मैच को देखते समय खिलाडिय़ों का उत्साह भी बढ़ाया। इस दौरान हाकी के प्रशिक्षकों से बातचीत करके व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की है। खेल निदेशक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दो सालों से कोविड-19 के कारण प्रदेश में खेलों का आयोजन नहीं हो पाया था। अब समय ठीक होने के बाद राज्य सरकार की तरफ से खेलो हरियाणा का आयोजन विभिन्न जिलों में किया जा रहा है। इस जिलों में खिलाडिय़ों के लिए उच्च स्तरीय प्रंबध और सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। इन प्रबंधों का उन्होंने स्वयं अवलोकन करके जायजा भी लिया है और सभी जगहों पर अच्छे प्रंबध पाएं गए है। लेकिन कुछ लोग इन अच्छे प्रंबधों के बावजूद बिना वजह राजनीति करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने खिलाडिय़ों से अपील की है सभी खिलाड़ी मेहनत के साथ खेले और राजनीति से दूर रहे।
उन्होंने कहा कि शाहबाद का हाकी प्रागंण पूरे विश्व में प्रसिद्घ है। इस खेल प्रागंण से दर्जनों खिलाड़ी ओलम्पिक तक पहुंचें है। इस बार ओलम्पिक में महिला हाकी में 9 और पुरुष हाकी में 2 खिलाड़ी हरियाणा से थे। उन्होंने कहा कि अब सरकार का पूरा फोकस खेलो इंडिया खेलों पर है। इन खेलों से पहले प्रयास रहेगा कि खेलो हरियाणा की तरफ एक ओर बड़ा खेल का आयोजन किया जाए ताकि खेलो इंडिया तक अच्छे खिलाड़ी सामने आ सके। खेल निदेशक ने पत्रकारों को जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश की नई खेल नीति के कारण व्यक्तिगत खेल में 6 में से 3 मैडल इस ओलम्पिक में प्रदेश के खिलाडिय़ों ने जीते है। सरकार का प्रयास है कि खिलाडिय़ों को हर तरह की सुविधाएं दी जाए ताकि अच्छे खिलाड़ी तैयार किए जा सके।