न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। देश मे और पूरे विश्व मे उच्च शिक्षा का प्रारूप और स्वरूप बदल रहा है । छात्र-छात्राएं पिछले 17 महीनों से कॉलेज और कक्षाओंसे दूर हैं और कम से कम इस वर्ष में तो कॉलेज- यूनिवर्सिटी खुलने के आसार न्यूनतम हैं । जहां एक और इतनी चुनौतियां हैं, वहींतेजी से फैलता इंटरनेट और स्वरूप बदलती शिक्षा, कुछ नए आयाम और अवसर की खिड़कियां भी खुल रही हैं । ऐसे समय मेंईडीएक्स प्लेटफार्म उच्च शिक्षा के गुणवत्ता के लिए, सबसे बेहतरीन घटनाओं में से एक है, ये प्लेटफार्म हारवर्ड और एमआईटीयूएसए जैसे संस्थानों के साथ मिलकर विश्वस्तरीय कंटेंट तैयार कर रहा है, और दुनिया भर के लर्नर्स इससे लाभन्वित हो रहे हैं ।
इस प्लेटफार्म का एक औद्योगिक सब्सक्रिप्शन भी है, जिसके अंतर्गत विश्व भर के गुणवत्तापूर्ण संस्थानों के साथ करार करकेईडीएक्स प्लेटफार्म हारवर्ड के ज्ञान को शिक्षा के इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रदान कर रहा है । टेरी के निदेशक डॉ. सागर गुलाटी नेबताया कि टेरी ने भी इस सब्सक्रिप्शन के लिए ईडीएक्स प्लेटफार्म के यूएसए स्थित आफिस को संपर्क किया था, जहां से टेरी कोईडीएक्स प्लेटफार्म के भारत आफिस के साथ कनेक्ट किया गया । एक लंबी ईमेल वार्ता और इलेक्ट्रॉनिक मीटिंग के बाद अब टेरीईडीएक्स प्लेटफार्म का एंटरप्राइज सदस्य है, तथा टेरी के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं ईडीएक्स प्लेटफार्म पर खुद को एनरोलकरके विश्व के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों से सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं ।
मीडिया से बात करते हुए डॉ. गुलाटी ने इसे वर्ष की सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में गिनाया और प्रसन्न भाव से कहा कि इससे संस्थान के छात्रों की शिक्षा की क्वालिटी में बेहतरीन रूप से सुधार होगा, साथ ही संस्थान के छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपीट करपाएंगे । उन्होंने जानकारी दी कि इसके साथ टेरी के अध्यापक एवं छात्र विभिन्न प्रकार के नए कोर्स जैसे डाटा साइंस,आर्टिफीसियलइंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, सौर ऊर्जा आदि विषयों पर देश की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटीज एवं मल्टी-नेशनल कंपनियों के साथ शिक्षा ले पाएंगे। उन्होंने बताया कि पारुल चुटानी इस करार की संयोजक होंगी, इस अवसर पर संस्थान के सचिव आदित्य गुप्ता ने सभी सदस्यों कोबधाई की और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । संस्थान के अध्यापकों एवं छात्रों में खुशी का माहौल देखा गया ।