हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड विभाग की ओर से सराहनीय प्रयास
हर हित रिटेल स्टोर योजना की फ्रैंचाइजी के लिए आवेदन शुरू
गांव से लेकर शहर में हर हित रिटेल स्टोर को खोलने के लिए आवेदकों में भारी उत्साह
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। प्रदेश के ग्रामीण अंचल में व्यापार, रोजगार और आधुनिक बाजार को बढ़ावा देने के लिए हर हित रिटेल स्टोर योजना को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से शुरू किया गया है। गांव की जरूरत की हर चीज गांव में ही मिले इस मकसद से योजना को तैयार किया गया है। इसका मुख्य मकसद ग्रामीण उपभोक्ताओं को उनके गांव में ही माडर्न रिटेल बाजार के द्वारा उच्च गुणवत्ता की चीजें बेहतर दामों पर उपलब्ध करवाना है। इस योजना के अंतगर्त सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यमों (एम.एस.एम.ई) तथा स्वयं सहायता समूहों की विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाया मिलेगा। योजना का युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके साथ साथ प्रथम चरण में योग्य उम्मीदवारों की स्टोर साइट सर्वे किया जा रहा है। स्टोर साइट सर्वे विभाग की ओर से निशुल्क किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक हर हित योजना की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
मात्र 12वीं पास खोल सकेगा अपना हर हित रिटेल स्टोर
हर हित रिटेल योजना के तहत मात्र 12वीं पास युवा अपना स्टोर खोल सकता है। इसकी आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तक है। प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2024 तक हरियाणा को बेरोजगार मुक्त रोजगार युक्त बनाना है। इसी क्रम में युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में सरकार ने यह सराहनीय योजना को आगे बढ़ाया है।
प्रदेश का युवा नौकरी तलाशने के बजाए देगा अन्य को रोजगार
इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रोहित यादव ने बताया कि हर हित रिटेल स्टोर खोलने से राज्य सरकार का युवाओं को नौकरी तलाशने वाले के बजाय स्वयं अन्य को रोजगार देने वाला बनाया जाएगा। साथ ही हर हित रिटेल क्षेत्र को पुनर्जीवित करेगा और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हरियाणा की अर्थव्यवस्था का उत्थान करेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 5000 स्टोर खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में 2000 स्टोर खोले जाएंगे, जिसमें से 1500 स्टोर ग्रामीण इलाकों में और 500 स्टोर शहरी इलाकों में खुलेंगे। सरकार ने दो अक्तूबर को गांधी जयंती तक 100 स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा है। इन स्टोर के माध्यम से सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले दैनिक जरूरतों के उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों तक उचित मूल्य पर पहुंच सुनिश्चित होगी।
हरियाणा एग्रो के प्रबंध निदेशक रोहित यादव ने कहा कि हर हित के साथ जुडक़र, स्वयं सहायता समूहों, किसान उत्पादक संगठनों, सरकारी सहमितियों और एमएसएमई पार्टनर्स को कुशल और लागत प्रभावी संसाधनों के माध्यम से उत्पादकता में वृद्धि, बेहतर बाजार संबंधों के माध्यम से उच्च रिटर्न और समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास प्रदान किया जाएगा। बाजार में पहुंच की निश्चितता से बिक्री की नियमितता और इनको पूर्ण रूप से मजबूत करना ही हर-हित का लक्ष्य है। यह योजना जमीनी स्तर पर अधिक रोजगार पैदा करने पर जोर देगी और अधिक से अधिक निष्पक्ष व्यापार अवसर पैदा करने में भी मदद करेगी।
हर हित रिटेल स्टोर के लिए आवेदन शुरू, अभी आवेदन करें
प्रदेश में हर हित हरियाणा में 5000 स्टोर खोले जाएंगे। इसमें पहले चरण में 2000 स्टोर खोले जाएंगे जिसमें 75 फीसदी स्टोर गांव में खोलने जाएंगे। हर हित रिटेल स्टोर को लेकर ग्रामीण व शहर के युवाओं में भरपूर उत्साह देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि अभी तक 50 फीसदी आवेदन प्रदेश के गांव से आए है। पहले चरण में जिन गांव की जनसंख्या 3000 से ज्यादा है उनका चयन किया जाएगा। साथ ही उसी गांव के युवा को हर हित फ्रैंचाइजी मिलेगी। फ्रैंचाइजी पाने के इच्छुक आवेदन के लिए हर हित की वेबसाइट www.harhith.com पर आवेदन करें। वहीं अधिक जानकारी के लिए हर हित के सपोर्ट डेस्क नंबर 9517951711 पर संपर्क कर सकते हैं। योजना के तहत फ्रैंचाइजी प्राप्त करने के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे है। इस प्रक्रिया के बाद चयनित उम्मीदवार की लिस्ट जारी की जाएगी। फ्रैंचाइजी पाने के लिए उत्साह इतनी है कि अभी तक 700 से ज्यादा आवेदन और लगभग 8000 से अधिक कॉल आ चुकी हैं।
रिटेल स्टोर को खोलें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की सहायता से
हर हित रिटेल योजना के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्रदान करने में सहायता प्रदान की जाएगी। बैंक लोन प्रदान करवाने के लिए चयनित उम्मीदवार को हर हित की फ्रेंचाइजी आवेदन के साथ साथ मुद्रा लोन लेने के लिए वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। चयनित उम्मीदवार का आवेदन एसबीआई बैंक या आवेदक का खाता जिस भी बैंक में है को भेजा जाएगा। एसबीआई नोडल अधिकारी का नंबर आगे लोन संबंधी प्रसंस्करण के लिए उम्मीदवार के साथ साझा किया जाएगा या उम्मीदवार ऋण सहायता के लिए अपनी शाखा से संपर्क कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को बैंक द्वारा लोन आवंटित किया जाएगा।