ट्रस्ट द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग सेंटर खोलना सराहनीय
जरूरतमंद व गरीब बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ट्रस्ट ने खोला झांसा रोड पर निशुल्क कोचिंग सेंटर
ट्रस्ट द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को सांसद व विधायक ने की प्रशंसा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। भाजपा सांसद नायब सैनी ने कहा है कि अंधेरे में छोटा सा दीपक जलाने पर सारा क्षेत्र प्रकाशमान हो जाता है। उसी तरह इंसानियत ट्रस्ट ऐसे बच्चों के जिनके जीवन में अंधेरा होता है, उनके जीवन में दीपक जलाने का काम कर रही है। इंसानियत ट्रस्ट द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में जो कार्य किए जा रहे हैं, वे अत्यंत सराहनीय है। वे शनिवार को झांसा रोड स्थित एक कार्यक्रम में इंसानियत ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद छात्रों के लिए सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं की तैयारी के लिए खोले गए निशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन करने के दौरान बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज के युग में नि:शुल्क कोचिंग देना बेहद उपलब्धि है, क्योंकि पारिवारिक परिस्थितियों और आर्थिक अभाव के चलते कई बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते। ऐसे में इंसानियत ट्रस्ट इन बच्चों के जीवन में उजियारा पैदा करने का काम करेगी।
उन्होंने ट्रस्ट द्वारा खोले गए निशुल्क कोचिंग सेंटर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों का आभार जताया और बधाई दी। सांसद ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से देश में तांडव मचाया, लेकिन केंद्र सरकार ने इस महामारी से उभरने के लिए लोगों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कुशल नेतृत्व में कोरोना महामारी से उभारने के लिए कार्य किया। उसी तर्ज पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी प्रदेश में अनेकों कल्याणकारी व आर्थिक पैकेज की घोषणा की, ताकि लोगों को आर्थिक संकट से उबारा जा सके। एक दिन में एक करोड़ से अधिक लोगों को देश के अंदर कोरोना का टीका लगा है, जो कि एक रिकार्ड है। इसके लिए पीएम बधाई के पात्र है, जिन्होंने मुफ्त टीका देश के नागरिकों को लगाने का काम किया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने ट्रस्ट द्वारा खोले गए निशुल्क कोचिंग सेंटर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे गरीब छात्रों को आगे बढने का मौका मिलेगा। कोरोना काल में शहर की सामाजिक संस्थाओं ने बेहतरीन कार्य करते हुए जरूरतमंदों को घर घर राशन व भोजन पहुंचाने का काम किया। इसके साथ-साथ सरकार की तरफ से भी कोरोना काल में आर्थिक पैकेज के तहत जरुरतमंद हर सम्भव मदद की गई। सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत आक्सीजन, दवाईयों, मास्क, पीपीपी किट, इंजेक्शन इत्यादि की कोई भी कमी नहीं होने दी और हर व्यक्ति की हर सम्भव जान बचाने की कोशिश की गई। ट्रस्ट के संचालक कर्ण सैनी ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ट्रस्ट ने पांच साल में जरूरतमंद, गरीब, असहाय व गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग करने का काम किया है।
अब तक ट्रस्ट की ओर से 32 गरीब कन्याओं की शादी में भोजन की व्यवस्था का सहयोग किया गया है। इसके अलावा गरीब बच्चों की स्कूल की फीस के साथ साथ आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 50 किलो गेहूं, 10 किलो चावल मुफ्त दिया गया है। इसके साथ ही गरीब बच्चों को मुफ्त किताबें व स्टेशनरी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा खोले गए निशुल्क कोचिंग सेंटर में कोई भी बच्चा मुफ्त कोचिंग ले सकता है। अगर जरूरत पड़ी तो शहर में कोचिंग सेंटरों की संख्या बढाई जाएगी। कार्यक्रम का मंच संचालन ट्रस्ट के मीडिया सलाहकार बाबू राम तुषार ने किया। ट्रस्ट की ओर से मुख्यातिथि सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, भाजपा नेत्री रेणु खुंगर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान मामचंद, महासचिव राजन कश्यप, निशांत ढींगड़ा, अंकुर सैनी, उप प्रधान गुलशन धवन, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जसविंद्र सिंह बहादुरपुरा सहित ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।