कुरुक्षेत्र, 4 सितंबर। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर के सभी सैक्टरों, वार्डों व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति विभिन्न माध्यमों से जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जन सम्पर्क विभाग द्वारा थानेसर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में आमजन को जागरुक करने के लिए प्रचार किया जा रहा है। यह प्रचार वाहन थानेसर शहर व सभी गांवों में जाकर आमजन को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंस के नियमों की पालना करने के प्रति विशेष रुप से जागरुक करेगा। इस वाहन को उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के आदेशानुसार जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग कुरुक्षेत्र की तरफ से तैयार किया गया है। यह वाहन लगातार गांवों और शहरों में रहकर लोगों को मास्क पहनने का संदेश देगा।
वे शुकवार को सैक्टर 7 आवास कार्यालय से प्रचार वाहन को हरी झंडी देने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थी। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने प्रचार वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से कोरोना वायरस से बचाव के प्रति सावधानियां बरतने को लेकर तैयार की गई आडियों को थानेसर नगर परिषद के सभी टिप्परों पर भी चलाया जाएगा। यह टिप्पर शहर के सभी सैैक्टरों और वार्डों में जाकर आडियो क्लीप के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस रखने और अन्य सावधानियों के बारे में जागरुक करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी की गिरफ्त में आ चुका है, इसलिए इस पर रोकथाम लगाना बहुत जरुरी है, यह तभी सम्भव हो सकेगा जब सभी लोग अपने घरों में ही रहने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि यह प्रचार वाहन थानेसर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आमजन व युवाओं को कोरोना वायरस से बचाव करने के प्रति जागरुक करेगा तथा आमजन इस वायरस से सम्बन्धित जरुरी जानकारी भी देगा। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कोरोना वायरस के बारे में आमजन को जागरुक किया जा रहा है।
जन सम्पर्क विभाग के कर्मचारी गांव-गांव जाकर आमजन को कोरोना से बचाव व लोगों को अपने घरों में रहने के प्रति जागरुक कर रहे है। इसके साथ-साथ एक प्रचार वाहन भी तैयार किया गया है। यह प्रचार वाहन जिले के सभी गांवों, शहरों, डेरा, ढाणियों में जाकर आमजन को जागरुक करने का काम करेगा। इस प्रचार वाहन के माध्यम से गांव-गांव में मुनादी करवाकर व आडियो क्लीप को चलाकर कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस रखने के बारे में आमजन को विस्तार से जानकारी दी जाएगी और उन्हें इस वायरस से बचाव के लिए क्या करना चाहिए तथा क्या नहीं करना चाहिए के बारे में भी बताया जाएगा। इस मौके पर डीआईपीआरओ डा. नरेन्द्र सिंह, पकंज धीमान, कर्मबीर, राजू सेठी, राजकुमार, लखमीचंद आदि मौजूद थे।