न्यूज डेक्स राजस्थान
जयपुर। अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध राज्य का माइंस विभाग एक्शन मोड में आ गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि रविवार को समूचे प्रदेश में खान विभाग के अधिकारियों द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए 50 से अधिक वाहन व मशीनरी जब्त की है। अकेले अलवर में पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए 29 वाहन जब्त किए हैं, इनमें अलवर के एमआईए थाना क्षेत्र के घिगोली में बड़ी कार्यवाही करते हुए 24 वाहन व मशीनरी जब्ती की कार्यवाही की गई है। जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, जोधपुर, अलवर आदि में भी वाहन जब्ती की गई है।
एसीएस माइंस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने सभी जिलों में अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए खान, राजस्व, वन, परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए हैं। रविवार को ही अलवर में संयुक्त कार्यवाही करते हुए अलवर के एमआईए थाना क्षेत्र के घिगोली में 24 चेजा पत्थर के अवैध परिवहन करते वाहन, एक जेसीबी और एक कंप्रेसर जब्त किए हैं, वहीं अलवर के ही सदर थाना क्षेत्र में 5 अन्य वाहन अवैध खनिज परिवहन करते जब्त किए हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा जयपुर में दो ट्रेक्टर ट्रॉली, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा और बौंली में दो दो वाहन, भीलवाड़ा में 3, राजसमंद में 2, जोधपुर में 2 कोटा में एक व डूंगरपुर और अन्य स्थानों से भी अवैध परिवन में लिप्त वाहनों और उपकरणों की जब्ती के समाचार है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन और परिवहन को गंभीरता से लिया जा रहा है और इसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हुए हैं।