न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जंयती समारोह को नेशनल इंटिग्रेटेट मेडीकल एसोसिएशन (नीमा)की तरफ से राष्ट्रीय खेल दिवस के रुप में मनाया गया। इस खेल दिवस पर नीमा की तरफ से वाक एंड रन (मैराथन) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नीमा के करीब 80 सदस्यों ने भाग लिया। रविवार को सुबह सर्किट हाउस के पास वाक एंड रन को विधायक सुभाष सुधा व नप की निर्वतमान अध्यक्षा उमा सुधा ने हरी झंड़ी देकर रवाना किया। विधायक ने मेजर ध्यानचंद के जंयती दिवस पर नागरिकों को शुभाकामनाएं देते हुए कहा कि आज सभी को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है।
इसके लिए सभी खेल कुद गतिविधियों में निरंतर भाग लेना चाहिए और योगा को भी अपने जीवन में अपनाने की जरूरत है। नीमा के चिकित्सकों ने करीब 80 चिकित्सकों ने आयुर्वेद के प्रति जागरूक करने के उद्ेश्य से वाक एंड रन में भाग लिया। इस कार्यक्रम में सुखसागर फार्मा ने सहयोग किया है। नीमा के प्रधान डा. दर्शन सिंगला ने मेहमानों का स्वागत किया और नीमा की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपप्रधान डा. सचिन गुप्ता, महासचिव डा.दिनेश चंद्र, डा.अरुण गुप्ता, डा. अरविंद शर्मा, डा.विनोद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री, डा. सदीप छाबड़ा, डा. विमल शर्मा, डा.भोपाल सिंह, डा. सुरेंद्र सहाय,डा.प्रलाद खंडूजा, डा. पवन बंसल, डा. विजय शर्मा, डा. वीवी छिकारा, स्पौंसर ललित कुमार, सुखसागर, डा. जसप्रीत. डा. बलजीत कौर, डा. मंजू सिंगला, डा. पूनम गासो सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।