न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता कंवलजीत सिंह अजराना ने करनाल में पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। अजराना ने लाठीचार्ज के कारण हुई किसान की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार हो या प्रदेश की भाजपा सरकार, इस तरह से आंदोलन को दबाया नहीं जा सकता।
जब तक सरकार इन तीनों काले कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी, तब तक यह आंदोलन खत्म होने वाला नहीं है। किसान इन कानूनों को वापस करवा कर ही दम लेंगे। सरकार आंदोलन को खत्म करवाने के लिए कितना भी जोर लगा लें, किसान आंदोलन मजबूती से जारी है। आखिर में जीत आंदोलनकारी किसान-मजदूर की होगी और जीत कर ही वापस घर जाएंगे। किसान आंदोलन के सामने सरकार को घुटने टेकने पड़ेंगे, सरकार चाहे कितना भी तानाशाही रवैया अपना लें।