फार्मास्युटिकल, फूड प्रोडक्शन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, जेनेटिक इंजीनियरिंग, शोध एवं शिक्षा के क्षेत्र में हैं रोजगार की संभावनाएं
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ इंटिग्रेडिट एंड आनर्स स्टडीज के बायोटेक्नालाजी विभाग की अध्यक्षा डा. अनीता दुआ ने बताया कि बायोटेक्नालाजी पाठ्यक्रम 12 वर्षों से सफलतापूर्वक संचालित है। इसमें तीन साल की ग्रेजुएशन और दो साल की पोस्ट ग्रेजुएशन शामिल है। उन्होंने बताया कि यहां के पूर्व छात्र भारत के शीर्ष संस्थानों में शोध कर रहे हैं और बहुत से छात्र बड़ी कम्पनियों में कार्यरत हैं।
डा. अनीता दुआ ने बताया कि यह एक प्रोफेशनल पाठ्यक्रम है जिसमें रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। वर्तमान में बायोटेक्नालाजी का क्षेत्र भारत में अपनी महत्वपूर्ण जगह बना चुका है। इस पाठ्यक्रम से उत्तीर्ण विद्यार्थी फार्मास्युटिकल, फूड प्रोडक्शन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, जेनेटिक इंजीनियरिंग, पशुपालन, शोध एवं शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आईआईएचएस की बायोटेक्नालाजी प्रयोगशाला में नवीनतम उपकरण उपलब्ध है। यहां स्मार्ट क्लास की सुविधा भी उपलब्ध है। इसी वर्ष से नई शिक्षा नीति को आईआईएचएस में लागू किया जा रहा है जिससे विद्यार्थियों को और अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस कोर्स में दाखिले के लिए मेडिकल व नान-मेडिकल के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
कुवि के लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार कुवि के आईआईएचएस के पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो चुकी है तथा विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि बायोटेक्नालाॅजी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थी कुवि के आईआईएचएस में बायोटेक्नालाजी पंचवर्षीय पाठ्यक्रम की 20 सीटों में दाखिले के लिए 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विद्यार्थियों की दाखिला सम्बन्धी जानकारी के लिए ऑनलाइन हेल्पडेस्क भी गठित किया गया है। कुवि के लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि विद्यार्थी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आईआईएचएस में बायोटेक्नालाजी पंचवर्षीय पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 31 अगस्त रात्रि 23ः59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन एडमिशन से सम्बन्धित जानकारी के लिए विद्यार्थी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।