ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में शीश नवा कर किया शुक्राना
सिख मिशन हरियाणा में भी सिरोपा व श्री साहिब देकर किया अभिनंदन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के नवनिर्वाचित मैंबर जत्थेदार सर्वजीत सिंह विर्क सोमवार को धर्मनगरी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में शीश नवा कर गुरु साहिब का शुक्राना अदा किया। अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद पैतृक शहर कुरुक्षेत्र पहुंचे जत्थेदार विर्क का सिख संगठनों और संगत ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान एसजीपीसी धर्म प्रचार कमेटी सदस्य तजिंदरपाल सिंह लाडवा, शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रदेश प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना, शिरोमणि अकाली दल हरियाणा महिला विंग की प्रदेशाध्यक्षा बीबी रविंदर कौर, सिख मिशन हरियाणा के प्रभारी मंगप्रीत सिंह व सहायक प्रभारी जसबीर सिंह लौगोंवाल, एसजीपीसी सब ऑफिस के इंर्टनल एडिटर बेअंत सिंह, लीगल सहायक राजपाल सिंह, गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी के लेखाकार जज सिंह, सुखविंदर सिंह ने सिरोपा पहना कर जत्थेदार सर्वजीत सिंह विर्क का अभिनंदन किया।
अपनी ऐतिहासिक जीत के लिए गुरु साहिब, जत्थेदार मनजिंदर सिंह सिरसा, सिख संगत और विशेष कर धर्मनगरी वासियों का आभार व्यकत करते हुए जत्थेदार विर्क ने कहा कि हरियाणावासियों के लिए यह गौरव का विषय है कि खुद वे और जत्थेदार मनजिंदर सिंह सिरसा मूल रूप से हरियाणा राज्य के वासी हैं। इसलिए हरियाणा के सिखों के उत्थान व विकास के लिए हम दोनों तैयार हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा गुरुद्वारा बंगला साहिब में मरीजों की एमआरआई व सिटी स्कैन मुफत किए जा रहे हैं।
इसी तरह गुरुद्वारा बाला साहिब धोगल में आने वाले शुगर के मरीजों के डायलसिस भी निशुल्क किए जा रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि जरुरत पडऩे पर हरियाणावासी भी दोनों स्थानों पर इस निशुल्क सुविधा का लाभ उठा सकते है। इसके बाद सिख मिशन हरियाणा में भी जत्थेदार सर्वजीत सिंह विर्क का भव्य ढंग से स्वागत किया गया। प्रभारी मंगप्रीत सिंह व सहायक प्रभारी जसबीर सिंह लौगोंवाल ने अपने स्टाफ के साथ सिरोपा, श्री साहिब व पुष्पगुच्छ भेंट कर सर्वजीत सिंह विर्क का अभिनंदन किया। इस दौरान जसपाल सिंह, तजिंदर सिंह मककड़, अमरजीत सिंह नंबरदार, अमरीक सिंह नत्त, बलबीर सिंह, परमजीत सिंह मककड़, गुरविंदर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।