न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।जिले में जन्माष्टमी की धूम रही। मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण व राधारानी से संबंधित झांकियां निकाली गई। परंपरागत तरीके से श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी गई।श्रद्धालु महिलाओं व पुरुषों में जन्माष्टमी त्यौहार का उत्साह इस कदर देखने को मिला कि अपने दिल के कॉलेजों नन्हें मुन्नों को कान्हा और राधा रानी का वेश पहनाकर मंदिरों में पहुंचे। शहर के मुख्य मार्गों व प्रमुख मंदिरों के बाहर पुलिस के पुख्त्या सुरक्षा प्रबंध किए गए।शहर के सफीदों गेट स्थित प्राचीन भूतेश्वर तीर्थ, जयंती देवी मंदिर, सोमनाथ मंदिर, बनखंड महादेव मंदिर, दखनिया अंदर, रघुनाथ मंदिर, रानी तालाब स्थित हरि कैलाश मंदिर, हनुमान गली स्थित हनुमान मंदिर में झांकियां देखने के लिए श्रद्धालु शाम 6 बजे ही परिवार सहित पहुंचना शुरू हो गए। मंदिरों में सजाई गई सुंदर-सुंदर झांकियों को देखकर श्रद्धा से भाव विभोर हुए।