नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के आदेश पर शहर से हटाए होर्डिंग्स व बैनर
अवैध रुप से लगाए गए बैनर से होती है शहर की सुंदरता खराब
अवैध होर्डिंग्स को हटाने का अभियान रहेगा निरंतर जारी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। अगस्त नगर परिषद थानेसर के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह ने कहा कि अवैध रुप से लगाए गए होर्डिंग्स जहां शहर की सुंदरता को तो खराब कर रहे है साथ में कई बार हादसों का कारण भी बनते है। इसलिए शहर में अवैध रुप से लगे इन होर्डिंग्स व बैनरों को हटाने आदेश जारी किए गए है। इन आदेशों के बाद नप कर्मचारियों की टीम द्वारा शहर से होर्डिंग्स व बनरों को हटाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर से होर्डिंग्स व बैनर हटाने का यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। इसके लिए नगरपरिषद द्वारा चार कर्मचारियों की टीम कार्य कर रही है जिसमें सचिन, गीता राम, दीप सिंह व सोनू बेदी शामिल है।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को जहां पीपली गीता द्वार से लेकर न्यू बस स्टैंड, मोहननगर, कंडा चैंक, पुराना बस स्टैंड व अंबेडकर चैंक तक यह अभियान चलाया गया, वहीं बुधवार को यूनिवर्सिटी के सैकेंड गेट से लेकर थर्ड गेट व पेहवा रोड पर अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार को शहर से करीब 200 होर्डिंग्स व बैनरों हटाया गया है। उन्होंने कहा कि अकसर देखा जाता है कि बैनर लगाने वाले लोग पुुल व व्यस्तम चौंक, चौराहों पर बैनर व होर्डिंग्स लगा देते है जिसके कारण कई बार वाहन चालकों का ध्यान भटक जाता है और हादसा होने का डर बना रहता है। इसी के चलते इन बैनरों को हटाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना परमिशन होर्डिंग्स लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि केवल नगर परिषद द्वारा निर्धारित की गई साईटों पर ही नप से परमिशन लेकर बैनर इत्यादि लगा सकते है।