पिहोवा हल्के में विकास कार्यों और लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए टीम संदीप कर रही है कार्य
टीम संदीप के सदस्य बलजीत सिंह गैटी सहित अन्य टीम सदस्यों ने की खेल मंत्री से मुलाकात
न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि पिहोवा हल्के के विकास के लिए प्रत्येक नागरिक का योगदान जरूरी है। इस हल्के के विकास कार्यों को पूरा करने, लोगों से फीडबैक लेने तथा लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए टीम संदीप के रूप में कार्यकर्ता फील्ड में रहकर कार्य कर रहे है। खेल मंत्री संदीप सिंह से मंगलवार को पिहोवा हल्के से टीम के सदस्य बलजीत सिंह गैटी, कर्ण सिंह ईशाक, सुंदर सिंह गढी लांगरी, अधिवक्ता विकास संधौला से मिले और पिहोवा हल्के के विकास कार्यों के बारे में चर्चा की है।
खेल मंत्री ने कहा कि पिहोवा का विकास करना ही एकमात्र लक्ष्य है, इस हल्के को विकसित बनाने के साथ-साथ लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिले और किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की समस्या ना हो इन विषयों को लेकर ही फोकस किया गया है। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को लेकर संदीप टीम के रूप में एक बडी टीम कार्य कर रही है। इस टीम के सदस्य गांव-गांव और वार्ड-वार्ड में जाकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे है और उनके माध्यम से समाधान भी कर रहे है।
टीम संदीप के सदस्य बलजीत सिंह गैटी, कर्ण सिंह ईशाक, सुंदर सिंह व विकास संधौला ने कहा कि पिहोवा हल्के के विकास के लिए खेल मंत्री संदीप सिंह दिन रात काम कर रहे है। इस टीम के सदस्य लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने में जुटे हुए है और लोगों की समस्याओं को खेल मंत्री के माध्यम से समाधान करवा रहे है। इस हल्का में संदीप टीम मजबूती के साथ काम कर रही है। सभी मिलकर पिहोवा हल्के का चहुमुखी विकास करने के लक्ष्य को जहन में रखकर काम कर रहे है।