रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहींः प्रो. सोमनाथ
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के राष्ट्रीय सेवा योजना आईआईएचएस के द्वारा लगाए जा रहे एनएसएस स्पेशल शिविर का समापन रक्तदान शिविर से हुआ। रक्तदान शिविर का शुभारंभ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी का दान किसी की जान बचाता है, तो वह दान महान है। इसलिए तो रक्तदान को महादान कहा जाता है। उन्होंने स्वयंसेवकों को जन सेवा हेतु रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और एनएसएस गतिविधियों की सराहना की । कुलपति ने रक्त दाताओं को बेच लगाते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया।
कुवि कुलसचिव डॉ संजीव शर्मा द्वारा बेस्ट वॉलिंटियर्स को इनाम दिए गए। रविकांत ओवरऑल बेस्ट वालंटियर रहा। स्पेशल कैंप में भाग ले रहे सभी विद्यार्थियों को एनएसएस बैच, एनएसएस डायरी, एनएसएस सेश व सर्टिफिकेट प्रदान की गई । रक्तदान शिविर के दौरान 48 यूनिट कल्पना चावला करनाल की टीम के द्वारा एकत्रित किया गया। प्राचार्य डॉ. संजीव गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कैंप की रिपोर्ट डॉ. रामचंद्र ने पड़ी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निरुपमा भट्टी ने बताया कि रक्तदान शिविर वाईआरसी आईआईएचएस एवं प्रेरणा समिति के सहयोग से एनएसएस द्वारा आयोजित किया गया।
अशोक वर्मा ने स्वयंसेवकों को नशा मुक्त रहने के लिए संकल्प दिलवाया और रक्तदान के तहत की जाने वाली सावधानियों से परिचित करवाया। इस अवसर पर खुशी एवं कीर्ति ने योगिक गतिविधियां पर उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया। स्वयं सेवकों के द्वारा विपत्ति बनी सुअवसर नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुत की गई। देश भक्ति का गीत स्वयंसेविका मीरा द्वारा प्रस्तुत किया गया स्वयंसेविका पूजा ने श्लोकों चारण किया एवं पंजाबी गिद्दा आदि जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर निरुपमा भट्टी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव रखा गया। एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. दिनेश राणा का भी सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य संजीव गुप्ता, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. दिनेश राणा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निरुपमा, डॉ. रामचंद्र, मंजू नरवाल, संतोष दुबे, डॉ आनंद , राजेंद्रर सैनी, डॉ. अशोक सहित 100 वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।