न्यूज डेक्स संवाददाता
बाबैन। लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कहा कि बसताड़ा टोल टैक्स पर सरकार ने शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज करवाकर कायराना हरकत की है। सरकार के अधिकारी किसानों के सिर फोडऩे के सरेआम कर्मचारियों को आदेश दे रहे है। जिससे पता चलता है कि सरकार की शय पर अधिकारी किसानों पर लाठीचार्ज करवाकर अपनी भड़ास निकाल रहे है। इस मामले को लेकर वीरवार 2 सितंबर को सुबह 10 बजे कांग्रेस पार्टी की ओर से कुरूक्षेत्र में जिला उपायुक्त को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों पर लाठीचार्ज करवाने वाले अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग करेंगे। लाडवा विधायक मेवा सिंह बाबैन पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल जानबूझ कर पार्टी की बैठके संवेदनशील जगह पर रखकर किसानों के साथ टकराव की नीति को लेकर काम कर रहे है। भाजपा फूट डालो राज करो की नीति के तहत कार्यकर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में धान घोटाला, रोडवेज घोटाला, शराब घोटाला हुआ था और सरकार ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। मेवा सिंह ने कहा कि प्रदेश में पंचायती चुनावों से सरकार भाग रही है। 6 महीने पहले पंचायते भंग हो चुकी है। लेकिन सरकार चुनाव के नाम पर अपना पल्ला झाड़ रही है।
प्रदेश में आज कोई भी भाजपा कार्यकर्ता जिला परिषद, ब्लॉक समिति या सरपंच पद का चुनाव पार्टी के सिंबल पर नहीं लडऩा चाहता है। प्रदेश में भाजपा का ग्राफ बुरी तरह से गिर चुका है। पंचायती चुनावों में भाजपा की बुरी तरह से हार होगी। यहां तक कि भाजपा उम्मीदवारों को लोग गांवों में घुसने तक नहीं देंगे। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रधान जयपाल पांचाल, मंडी प्रधान लाभ सिंह, धर्मबीर बाबैन, रामपाल सैनी, पूर्व चेयरमैन हरिकेश सैनी, मामचंद प्रजापत, हरबंस कसीथल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।