न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।ईगराह गांव के पास बुधवार सुबह 2 कारों की भिड़ंत हो गई। इसमें 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल जींद लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। मृतकों की पहचान नारनौंद हलका के गांव खांडा-खेड़ी निवासी 34 वर्षीय जगपाल और 23 वर्षीय खुशीराम के तौर पर हुई है जबकि जगबीर और सचिन घायल हुए हैं, जो कि जींद आ रहे थे। सूचना मिलने पर नारनौंद थाना की पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की।
प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों शवों को परिजनों के हवाले कर दिया। बुधवार सुबह खांडाखेड़ी गांव का जगपाल, सचिन, जगबीर गांव के ही खुशीराम की कार में जींद आ रहे थे। कार को खुशीराम खुद चला रहा था। गांव से चलने के बाद जब ईगराह गांव के पास पहुंचे तो जींद की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आई और उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे उनकी कार सड़क किनारे खेतों में जा गिरी और चारों युवक कार में फंस गए। फिर राहगीरों ने कड़ी मशक्त कर कार से निकाला और चारों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल जींद पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने जगपाल और खुशीराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि सचिन और जगबीर की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया।
जगपाल, जगबीर और सचिन पिछले 5-6 सालों से लेबर डिपार्टमैंट में वैलफेयर बोर्ड जींद में ऑऊटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत कॉन्ट्रैक्ट पर लगे हुए थे। -अज्ञात चालक पर किया है केस दर्ज -जांच अधिकारी एसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों शवों का सिविल अस्पताल जींद में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। फिलहाल खांडाखेड़ी गांव के अंकित के बयान पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।