न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।।कालवा गांव में 17 अगस्त की रात को घर में घुसकर व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण डीएसपी पुष्पा खत्री से मिले। डीएसपी को दिए ज्ञापन के माध्यम से कांता ने कहा कि 17 अगस्त की रात को वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर पर सो रही थी। इस दौरान विकास ऊर्फ माच्छर, विशाल, रोहित, संदीप, सागर छत पर आए और उसके पति कमल सिंह पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान बिट्टू, दीपक ऊर्फ बली, सागर, रमन, कुलदीप, सुल्तान व पूनम सहित 10-12 अन्य व्यक्ति भी घर की सीढिय़ों में खड़े थे ताकि उन्हें छुड़वाने कोई आ नहीं सके।
बाद में उसके देवर सेलेंद्र व अन्य व्यक्ति कमल को लेक र जींद नागरिक अस्पताल आए, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। 19 अगस्त को उसके पति कमल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मंाग को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, लेकिन पुलिस जानबूझकर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही। ऐेसे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। डीएसपी पुष्पा खत्री ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।