कुछ स्वार्थी लोग चौधरी देवीलाल द्वारा लगाए गए वृक्ष के खा रहे हैं फल-ओमप्रकाश चौटाला
न्यूज डेक्स संवाददाता
सिरसा। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने जेजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि कि कुछ स्वार्थी लोग चौधरी देवीलाल द्वारा लगाए वृक्ष के फल खा रहे। इसी के साथ उन्होंने प्रदेश की वर्तमान सरकार को लुटेरों की सरकार है करार देते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है। एक बार फिर मध्यावधि चुनाव का इशारा करते हुए इनेलो सुप्रीमो बोले कि कुछ समय बाद यह सरकार स्वयं अपने बोझ से ही गिर जाएगी।
इनेलो सुप्रीमो आज यहां अनाजमंडी में आयोजित कार्यकर्ता मिलन सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे। बतौर मुख्यातिथि पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में कांग्रेस ने योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र के तहत उन्हें 3206 युवाओं को नौकरी देने के मामले में जेल भेजा। अदालत के आदेश पर उन्होंने जेल की सजा पूरी की, उस दौर में कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों ने यह समझा कि इनेलो अब पूरी तरह खत्म हो जाएगी, मगर इनेलो अपने कार्यकर्ताओं के बल पर पहले से भी अधिक मजबूती से उभरी है।
चौटाला इन दिनों राज्यभर में कार्यकर्ता मिलन सम्मेलन के जरिए पार्टी के कमजोर हुए ढांचे में जान फूंकने की कवायद में जुटे हैं। इस मौके पर इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी व कर्ण चौटाला भी मंच पर मौजूद।कार्यकर्ता मिलन सम्मेलन में पहुंची भीड़ से चौटाला गदगद दिखे और उन्होंने पुराने कार्यकर्ताओं को एक्टिवेट करते हुए इनेलो को प्रदेश का भविष्य भी बताया।